Aamir Khan की फिल्म ‘Sitare Zameen Par’ की रिलीज डेट और स्टारकास्ट…

Aamir Khan की फिल्म 'Sitare Zameen Par' की रिलीज डेट और स्टारकास्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या है खास

Aamir Khan के प्रोडक्शन की नई उड़ान – क्या फिर बनेगा इतिहास?

05 मई 2025, नई दिल्ली

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Sitare Zameen Par’ की रिलीज डेट और स्टारकास्ट को लेकर अब आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म साल 2007 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल मानी जा रही है, लेकिन इस बार कहानी और अंदाज दोनों ही बिल्कुल नए और अलग होंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ फिल्म का ऐलान


Aamir Khan प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में Aamir Khan व्हाइट टी-शर्ट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं, और उनकी टी-शर्ट पर बास्केटबॉल और हूप की तस्वीर बनी हुई है। वहीं, एक अन्य तस्वीर में Aamir Khan बास्केटबॉल को सहारा देते हुए स्टूल पर बैठे दिख रहे हैं। उनके चारों ओर कई चेहरे नज़र आ रहे हैं जो विक्ट्री साइन बनाते दिखते हैं।

पोस्टर पर लिखा गया है – “सितारे ज़मीन पर… सबका अपना-अपना नॉर्मल…” और कैप्शन में लिखा गया है – “प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म। 20 जून को केवल सिनेमाघरों में।”

10 नए चेहरों को मिलेगा बड़ा मंच


इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें 10 नए कलाकारों को लॉन्च किया जा रहा है। इन कलाकारों के नाम हैं – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। इससे साफ है कि फिल्म एक फ्रेश कॉन्सेप्ट और नई स्टारकास्ट के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है।

यह भी पढ़े: Nirmal Kapoor का 90 वर्ष की उम्र में निधन: कपूर परिवार में शोक की लहर

Aamir Khan की 3 साल बाद वापसी


Aamir Khan को आखिरी बार साल 2022 की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था। अब वे ‘Sitare Zameen Par’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। फिल्म में Aamir Khan के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

निर्देशन, संगीत और निर्माण टीम


इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं, जिन्हें ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्म के लिए जाना जाता है। Aamir Khan प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता Aamir Khan और अपर्णा पुरोहित हैं। फिल्म के गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और संगीत दिया है मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने। स्क्रीनप्ले की ज़िम्मेदारी दिव्य निधि शर्मा ने निभाई है।

20 जून को रिलीज होगी फिल्म


‘Sitare Zameen Par’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म से Aamir Khan न सिर्फ अपने फैंस को एक नई कहानी देंगे, बल्कि इंडस्ट्री को भी नए चेहरों का तोहफा देंगे।

यह भी पढ़े:  ₹3,000 करोड़ के लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी घोटाले के पीड़ितों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा

One comment on "Aamir Khan की फिल्म ‘Sitare Zameen Par’ की रिलीज डेट और स्टारकास्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या है खास"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *