Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Akshay Kumar की ‘ Sky Force’ 100 करोड़ के करीब, ‘Deva’ की धीमी लेकिन स्थिर कमाई जारी

    Akshay Kumar की ‘Sky Force’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, Shahid Kapoor की ‘Deva’ क्या पार कर पाएगी 50 करोड़?


    03 फ़रवरी 2025 , नई दिल्ली

    बॉलीवुड में जनवरी 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां Akshay Kumar की ‘Sky Force’ और Shahid Kapoor की ‘Deva’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। ‘Sky Force’ अब तक 99.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है और जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, Shahid Kapoor की ‘Deva’ ने पहले तीन दिनों में 19.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, ‘Deva’ की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन फिल्म धीरे-धीरे ग्रोथ दिखा रही है।

    ‘Deva’ का संडे कलेक्शन और ओपनिंग वीकेंड रिपोर्ट

    31 जनवरी को रिलीज़ हुई Shahid Kapoor की ‘Deva’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने रविवार को 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दो दिनों की तुलना में ज्यादा है।

    पहले दिन: 5.5 करोड़ रुपये
    दूसरे दिन: 6.4 करोड़ रुपये
    तीसरे दिन (संडे): 7.15 करोड़ रुपये
    कुल तीन दिनों की कमाई: 19.05 करोड़ रुपये
    हालांकि, Shahid Kapoor की ‘कबीर सिंह’ के मुकाबले फिल्म की कमाई बेहद कम रही है। ‘कबीर सिंह’ ने पहले तीन दिनों में 70 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘Deva’ इस आंकड़े से काफी पीछे है।

    Akshay Kumar की ‘स्काई फोर्स’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा

    Akshay Kumar की फिल्म ‘Sky Force’ धीमी गति से सही लेकिन लगातार कलेक्शन कर रही है। इसने अपने दूसरे रविवार को 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे फिल्म की कुल भारतीय कमाई 99.75 करोड़ रुपये हो गई। जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

    पहले रविवार को फिल्म ने 28 करोड़ रुपये कमाए थे, जो ‘Deva’ के संडे कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। हालांकि, फिल्म का बजट अभी भी काफी ज्यादा है, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह लागत निकाल लेगी।

    यह भी पढ़े: Udit Narayan लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फैन को किस करने पर विवादों में, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    जनवरी में ‘Sky Force’ सबसे आगे

    जनवरी 2025 में रिलीज़ हुई फिल्मों में अब तक Akshay Kumar की ‘Sky Force’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालांकि, अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि यह कब 150 करोड़ क्लब में एंट्री लेती है। इस फिल्म की सफलता ने Akshay Kumar के लिए एक मजबूत वापसी का रास्ता खोल दिया है, और आने वाले समय में वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

    क्या ‘Deva’ कर पाएगी लंबी दौड़?

    Shahid Kapoor की ‘Deva’ की शुरुआत धीमी रही है, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने की संभावना है। यदि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के पक्ष में जाता है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है।

    अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘Sky Force’ 150 करोड़ के क्लब में कब एंट्री लेती है और ‘Deva’ कितनी लंबी रेस तय कर पाती है!

    यह भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज: नए इनोवेशन के साथ 22 जनवरी को लॉन्च

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss