समर वेकेशन में OTT का बड़ा धमाका: 9 से 15 जून के बीच रिलीज होंगी 6 बड़ी फिल्में और वेब शो

OTT पर इस हफ्ते हावी रहेगा रोमांस, रियलिटी और रहस्य का तड़का
11 जून 2025 , नई दिल्ली
जून का महीना फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए खास माना जाता है। समर वेकेशन के चलते दर्शकों की संख्या में इजाफा होता है और इसी मौके को भुनाने के लिए फिल्म निर्माता व OTT प्लेटफॉर्म्स लगातार नए कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस हफ्ते यानी 9 जून से लेकर 15 जून तक OTT पर कई बड़ी फिल्में और वेब शोज रिलीज होने जा रहे हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- उफ्फ ये लव है मुश्किल (9 जून, सोनी लिव)
रिलेशनशिप ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस रॉम-कॉम वेब फिल्म में शब्बीर अहलूवालिया, आशी सिंह और सुप्रिया शुक्ला अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में प्यार, तकरार और इमोशंस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह फिल्म 9 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। - स्नो व्हाइट (11 जून, जियो सिनेमा/हॉटस्टार)
साल 2025 की सबसे बड़ी फैमिली फैंटेसी फिल्म ‘स्नो व्हाइट’ अब OTT पर दस्तक देने जा रही है। लगभग 1800 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म में रेचल जेग्लर और गैल गैडोट मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं। 11 जून से यह फिल्म दर्शकों के लिए OTT पर उपलब्ध होगी। - टाइटन: द ओशियन गेट डिजास्टर (11 जून, नेटफ्लिक्स)
टाइटन सबमरीन हादसे पर आधारित यह डॉक्युमेंट्री साल 2023 की सबसे चर्चित दुर्घटनाओं में से एक की हकीकत को सामने लाती है। यह डॉक्युमेंट्री दिखाएगी कि कैसे समुद्र की गहराइयों में गया टाइटन सबमरीन हादसे का शिकार हो गया। यह डॉक्युमेंट्री 11 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। - द ट्रेटर्स इंडिया (12 जून, प्राइम वीडियो)
इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ अब भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और शो में 20 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे। करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, जन्नत जुबैर और रफ्तार जैसे चर्चित चेहरे इस शो में नजर आएंगे। शो की स्ट्रीमिंग 12 जून से शुरू होगी।
यह भी पढ़े: ‘Hera Pheri 3’ में नहीं दिखेंगे बाबू भैया? Paresh Rawal के फैसले से फैंस नाराज़, आशीष चंचलानी ने जताई चिंता - राणा नायडू सीजन 2 (13 जून, नेटफ्लिक्स)
राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की दमदार जोड़ी एक बार फिर वापस आ रही है। ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। पहले सीजन की लोकप्रियता के बाद दर्शकों को इस बार और ज्यादा थ्रिल और ड्रामा देखने को मिलेगा। - शुभम (14 जून, जियो सिनेमा/हॉटस्टार)
साउथ सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु की प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म ‘शुभम’ ने सिनेमाघरों में खूब तारीफ बटोरी थी। अब यह फिल्म 14 जून को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यह एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल चुका है।
फिल्मप्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन का मौका
इन सभी प्रोजेक्ट्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स ने यह साबित कर दिया है कि दर्शकों के लिए हर हफ्ते नया और दमदार कंटेंट पेश करना उनकी प्राथमिकता है। समर वेकेशन के इस मौके पर ये सभी फिल्में और शो दर्शकों को एक शानदार मनोरंजन अनुभव देने के लिए तैयार हैं।
तो तैयार हो जाइए, इस हफ्ते आपके मनोरंजन की डोज़ भरपूर है – OTT पर!
यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी
No Comments Yet