Ranveer Singh की ‘Don 3’ को लेकर बड़ी अपडेट, शूटिंग की डेट…
News & Gossip
Ranveer Singh बनेंगे नए ‘Don’, 2026 में शुरू होगी शूटिंग की धमाकेदार शुरुआत
नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025
बॉलीवुड की सबसे चर्चित और स्टाइलिश फ्रेंचाइज़ी ‘Don’ अब अपने तीसरे पार्ट के साथ वापसी को तैयार है। इस बार Don के किरदार में किंग खान नहीं, बल्कि एनर्जी के पावरहाउस Ranveer Singh नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें शूटिंग की शुरुआत से लेकर लीड एक्ट्रेस तक पर चर्चा हो रही है।
जनवरी 2026 से फ्लोर पर जाएगी ‘Don 3’
सूत्रों के मुताबिक, ‘Don 3’ की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी। वर्तमान में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि भव्य स्तर पर शूटिंग की शुरुआत की जा सके। फिल्म को फरहान अख्तर निर्देशित करेंगे, जिन्होंने पहले दो भागों में भी निर्देशन किया था।
शारवरी वाघ बन सकती हैं ‘Don 3’ की नई लीड
जहां पहले अभिनेत्री कियारा आडवाणी को इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बताया जा रहा था, वहीं अब खबरें हैं कि उनकी जगह शारवरी वाघ को कास्ट किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं कुछ अटकलें यह भी हैं कि प्रियंका चोपड़ा की वापसी भी हो सकती है, लेकिन फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़े: ‘Cocktail 2’ की शूटिंग अगस्त से शुरू, कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना निभाएंगे मुख्य भूमिकाएं
भारत और विदेशों में होगी शूटिंग, होगा बड़ा स्केल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘Don 3’ का ज्यादातर हिस्सा भारत में शूट किया जाएगा, जबकि कुछ सीन दुबई और अबू धाबी में फिल्माए जाएंगे। मेकर्स इसे पहले दो भागों से भी बड़े स्तर पर बनाने की योजना बना रहे हैं, ताकि एक्शन और स्टाइल का डबल डोज़ दर्शकों को मिल सके।
गौरतलब है कि इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 9 अगस्त 2023 को की गई थी, जिसमें Ranveer Singh को नए डॉन के रूप में पेश किया गया था।
Ranveer Singh की बैक-टू-बैक बड़ी फिल्में
‘Don 3’ के अलावा Ranveer Singh एक और मेगा प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ में भी नजर आएंगे। हाल ही में उनके इस फिल्म से जुड़े फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
‘धुरंधर’ को 5 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाना तय किया गया है।
नए डॉन से क्या हैं उम्मीदें?
फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फिल्म को नई पीढ़ी के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बना रहे हैं। Ranveer Singh को ‘Don’ के रूप में देखना उनके फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा। अब देखना होगा कि क्या Ranveer Singh इस आइकॉनिक किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं।
एक बात तो तय है—‘Don 3’ की रिलीज से पहले ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है।