‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ पर लटकी तलवार, इस…

'बिग बॉस 19' और 'खतरों के खिलाड़ी 15' पर लटकी तलवार, इस साल नहीं होंगे शो?

रियलिटी टीवी ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के फैन्स को तगड़ा झटका, क्या दोनों शो होंगे कैंसल?


15 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली

कलर्स टीवी के दो सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज़ — ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ इस साल शायद टेलीकास्ट न हो पाएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों शोज़ के प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी Banijay Asia ने चैनल के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी है। इस फैसले के बाद इन पॉपुलर शोज़ के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अंदरूनी मतभेद और बिजनेस रणनीति बना वजह:

बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच कुछ आंतरिक मतभेदों के चलते Banijay Asia ने यह बड़ा कदम उठाया है। इसके चलते दोनों रियलिटी शोज़ की तैयारियों पर ब्रेक लग गया है, जबकि कुछ सेलेब्रिटीज़ पहले ही इन शोज़ के लिए लॉक किए जा चुके थे।

ये भी पढ़ें : ‘जाट’ रिव्यू: सनी देओल की गरजती वापसी, गदर 2 से भी ज़्यादा दमदार एक्शन और कहानी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फैंस में निराशा का माहौल:

‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े रियलिटी शोज़ का ना होना दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला बिग बॉस और रोहित शेट्टी के एडवेंचरस टास्क्स से भरा शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ हर साल बड़ी संख्या में दर्शकों को बांधे रखता है।

फिलहाल, कलर्स टीवी और Banijay Asia की तरफ से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस ख़बर ने हलचल जरूर मचा दी है।

ये भी पढ़ें : शनिवार को आसमान में खिलेगा ‘पिंक मून’, जानिए कब और कहां दिखेगा ये दुर्लभ नज़ारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *