Friday, December 6, 2024
spot_img

Latest Posts

Style और Glamor का कॉकटेल: Rakul Preet का लेटेस्ट ब्लैक लुक वायरल

Rakul Preet ने हाल ही में अपने Instagram पर कुछ हॉट एंड ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है – “No guesses with color of the week!” अब भई, रंग का अंदाज़ा लगाने की ज़रूरत भी नहीं है, क्योंकि Rakul ने इस हफ्ते का ‘ब्लैक’ मंत्रा सटीक तरीके से साध लिया है।


उनके इस नए अवतार में Rakul Preet एक दम ‘चलता फिरता बॉम’ नज़र आ रही हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “Stunner Rakul!” तो वहीँ दूसरे यूज़र ने लिखा, “चालता फिरता बम है बम Rakul Preet जी!” यानी एक बार देख लो, तो आँखें उनसे हटने का नाम नहीं लेंगी। सच में, ब्लैक ड्रेस में Rakul ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

Picture Credit Instagram: @Rakulpreet
Picture Credit Instagram: @Rakulpreet

इस खूबसूरत अवतार में Rakul Preet ने एक ब्लैक लेस ड्रेस पहनी है, जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है। स्टाइलिश इयररिंग्स और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ, ये फोटोशूट मानो किसी मूवी के पोस्टर से कम नहीं लग रहा। और जब बात उनकी नज़ाकत और अदाओं की हो, तो फैंस कह रहे हैं, “आपकी अदाओं से हम तो लुट गए।”

Also Read: Subhash Ghai का धमाकेदार ऐलान: 20 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘Aitraaz 2’!

Style और Glamour का कॉकटेल: Rakul Preet का लेटेस्ट ब्लैक लुक वायरल
Picture Credit Instagram: @Rakulpreet

बैकग्राउंड में हल्की रोशनी और Rakul की हसीन अदाएं, दोनों ने मिलकर ये तस्वीरें बवाल बना दी हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “ब्लैक एंड ब्यूटीफुल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, Rakul Preet।”

Rakul Preet की ये तस्वीरें न सिर्फ ग्लैमर का लेवल बढ़ा रही हैं, बल्कि फैंस के दिलों की धड़कन भी तेज कर रही हैं। कोई कह रहा है, “Rakul जी, आपके आगे सब फीके हैं,” तो कोई उनकी स्टाइल की तारीफ करते हुए कह रहा है, “अरे मैडम, ऐसी ग्लैमरस अदाएं सिर्फ आपको ही आती हैं।”

Picture Credit Instagram: @Rakulpreet
Picture Credit Instagram: @Rakulpreet

तो भाई, जो भी हो, Rakul Preet ने ये साबित कर दिया है कि ब्लैक सिर्फ एक रंग नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट है, और अगर किसी को इसमें महारत हासिल है, तो वो हैं Rakul Preet

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.