एकता कपूर ने किया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट…

एकता कपूर ने किया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट का ऐलान, स्मृति ईरानी की वापसी के दिए संकेत

एकता-स्मृति की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर मचाएगी धूम?


10 अप्रैल 2025 , नई दिल्ली

भारतीय टेलीविजन की दुनिया में एक बार फिर बड़ी हलचल मचने वाली है! निर्माता एकता कपूर ने आधिकारिक रूप से यह पुष्टि कर दी है कि उनका आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक नए अवतार में वापस लौटने जा रहा है। यही नहीं, इस रीबूट में स्मृति ईरानी की वापसी को लेकर भी जोरदार संकेत दिए गए हैं।

एकता कपूर ने एक इवेंट में कहा –“हम राजनीति को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं, या यूं कहें कि एक पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं।”
उनके इस बयान को सुनते ही दर्शकों और फैंस में यह चर्चा तेज़ हो गई कि वह सीधे तौर पर स्मृति ईरानी की ओर इशारा कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

यह भी पढ़े: ‘केसरी चैप्टर 2’ में दमदार किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार, पोस्ट ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

क्या स्मृति ईरानी फिर बनेंगी तुलसी वीरानी?

स्मृति ईरानी ने शो में तुलसी वीरानी का किरदार निभाकर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। अब जब एकता खुद उनकी वापसी के संकेत दे रही हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया अध्याय फिर से इतिहास रच सकता है।

क्यों है यह खबर खास?

20 साल बाद वापसी: 2000 में शुरू हुआ यह शो उस समय TRP चार्ट्स का बादशाह था।

नॉस्टैल्जिया फैक्टर: पुराने किरदारों की वापसी, नई कहानी के साथ दर्शकों को जोड़ने की बड़ी कोशिश।

राजनीति से टीवी की ओर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यदि वापसी करती हैं, तो यह टेलीविजन इतिहास का एक अनोखा मोड़ होगा।

कब और कहाँ?

हालांकि अभी शो की रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एकता कपूर के इस ऐलान ने दर्शकों के बीच उत्सुकता ज़रूर बढ़ा दी है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का रीबूट एकता कपूर की क्रिएटिव दुनिया की वापसी का संकेत है और अगर स्मृति ईरानी इस नए सफर में फिर से तुलसी बनती हैं, तो यह शो एक बार फिर टीवी की दुनिया में तूफान ला सकता है।

ये भी पढ़ें :- 13,000 साल बाद फिर ज़िंदा हुआ डायर वुल्फ: विज्ञान ने रच दिया इतिहास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *