Filmiwire

Saturday, September 27, 2025

Ekta Kapoor ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वीपी मोनिका शेरगिल और साथी प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ फिल्म ‘कटहल’ के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड !

Ekta Kapoor एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर ब्रांड्स में से एक हैं। पिछले 3 दशक से उन्होंने टीवी, फिल्मों और डिजिटल वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंटेंट...

Filmi Bureau | Published: September 23, 2025 19:55 IST, Updated: September 23, 2025 19:55 IST
Ekta Kapoor ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वीपी मोनिका शेरगिल और साथी प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ फिल्म 'कटहल' के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड !

Ekta Kapoor एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर ब्रांड्स में से एक हैं। पिछले 3 दशक से उन्होंने टीवी, फिल्मों और डिजिटल वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंटेंट को लेकर उनकी समझ कमाल की रही है और उन्होंने अपनी कहानियों से एंटरटेनमेंट की दुनिया को नया रूप दिया है। ऐसे में अपनी उपलब्धि में इजाफा करते हुए, एकता कपूर ने अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। पद्म श्री और एमी अवॉर्ड जीतने के बाद, उन्होंने अब अपने पहले नेशनल अवॉर्ड को हासिल कर लिया है।

इस खास मौके पर नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वीपी मोनिका शेरगिल और साथी प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा भी Ekta Kapoor के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहीं, जिन्होंने इस सफलता में अपना योगदान दिया है।

अपनी फिल्म कटहल के लिए उन्हें यह सम्मान हासिल किया है, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रोडक्शन के साथ खूबसूरत तरीके से कहानी को पर्दे पर जिंदा किया है। इस जीत ने Ekta Kapoor के करियर को और ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है और दर्शकों के लिए उनके काम की तारीफ और भी बढ़ा दी है।