Harry Potter: हां, सही सुना आपने! वो सीरीज जिसका आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो अभी भी प्लेटफार्म पर खड़ी है और हॉर्न बजाकर कह रही है – ‘थोड़ा और इंतजार कर लो, दोस्त।’
Warner Bros. Discovery ने 2023 की वसंत ऋतु में Harry Potter यूनिवर्स की एक नई सीरीज का एलान किया था और पहली झलक भी दिखाई थी। लेकिन ठहरिए, कोई जादुई छड़ी घुमाकर इसे जल्दी नहीं ला रहा – सीरीज 2027 से पहले नहीं आने वाली!
क्या-क्या पता चला?
पहले ही बताया गया था कि भाईसाहब, इस सीरीज का जल्दी आना मुश्किल है। फिलहाल कास्टिंग शुरू ही हुई है, जिसमें UK और आयरलैंड के 9 से 11 साल के बच्चों की तलाश है, जो अप्रैल 2025 से शूटिंग शुरू होने तक उतनी ही उम्र के रहें। मतलब, प्रोडक्शन अभी भी ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ के स्टेज में है।
HBO और Max के कंटेंट हेड, केसी ब्लॉयस ने हाल ही में बताया कि 2027 से पहले हैरी पॉटर सीरीज का सपना देखना बेकार है। उन्होंने कहा, “जब हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो सोचा, ‘शायद… 2027 की शुरुआत में कुछ हो सकता है।’ लेकिन यह कोई पक्का टाइमलाइन नहीं है, क्योंकि अभी तो हम बस स्क्रिप्ट और कास्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं।”
इसके अलावा, ब्लॉयस ने बताया कि राइटर्स चाहते हैं कि शुरुआती सीजन फटाफट शूट हो जाएं, क्योंकि बच्चों की उम्र का अंतर स्क्रीन पर साफ दिखता है। इसलिए, पहले और दूसरे सीजन को पास-पास ही शूट करने की योजना है। भाई, 11 से 13 साल की उम्र में बच्चों का ग्रोथ स्पर्ट वैसा ही होता है जैसे किसी पौधे पर जादू का पानी डाल दिया हो।
और हां, ये भी सुनने में आया है कि इस सीरीज का Hogwarts Legacy 2 गेम से खास कनेक्शन होगा, जो उसी समय रिलीज़ होगा जब सीरीज का पहला सीजन आएगा। तो तैयार रहिए, क्योंकि 2027 में आपका टिकट हॉगवर्ट्स जाने का पक्का है – तब तक थोड़ा धैर्य, थोड़ा जादू और बहुत सारा इंतज़ार!