क्या Ranveer Singh बना रहे हैं Shaktimaan पर सीरीज? अभिनेता ने खुद किया खुलासा, ‘Don 3’ को लेकर भी दी नई जानकारी

पिछले कुछ समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि Ranveer Singh पौराणिक टीवी शो ‘Shaktimaan’ पर आधारित कोई प्रोजेक्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब अभिनेता और मूल ‘Shaktimaan’ Mukesh Khanna ने यह दावा किया कि Ranveer Singh इस किरदार को निभाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने उनसे लंबी बातचीत भी की थी। हालांकि अब रणवीर सिंह की टीम ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

Ranveer Singh की टीम की ओर से आए बयान में कहा गया,
“Ranveer Singh के Shaktimaan जैसे किसी सुपरहीरो प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर बनने या उसके राइट्स लेने की खबरें पूरी तरह निराधार हैं। फिलहाल, वह निर्देशक आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके बाद ‘Don 3’ उनके अगली प्राथमिकता है।”
इससे पहले एक इंटरव्यू में, सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए Mukesh Khanna ने खुलासा किया था कि Ranveer Singh ने उनसे मुलाकात की थी और करीब तीन घंटे तक उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि वह शक्तिमान की भूमिका निभाने के योग्य हैं।
Mukesh Khanna ने कहा,
“यह एक निर्धारित मीटिंग थी जो सोनी की ओर से आयोजित की गई थी, जहां रणवीर मुझे समझाने आए थे कि वह Shaktimaan का रोल निभा सकते हैं। यह पहली बार नहीं था जब उन्होंने इस किरदार में रुचि दिखाई हो।”
हालांकि मुकेश खन्ना ने उन्हें Shaktimaan के बजाय शो के प्रतिष्ठित खलनायक तमराज किलविश का रोल करने का सुझाव दिया था।
IT’S OFFICIAL… RANVEER SINGH TO STAR IN ‘DON 3’… 2025 RELEASE…#FarhanAkhtar directs #RanveerSingh in the third instalment of #Don… Titled #Don3. #RiteshSidhwani pic.twitter.com/3vdazXCxJV
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 9, 2023
“रणवीर लगातार मुझे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह मीटिंग किसी नतीजे पर नहीं पहुंची,” उन्होंने कहा।
इसके अलावा, Mukesh Khanna ने यह भी दावा किया कि वर्षों पहले यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने भी उनसे ‘Shaktimaan’ के राइट्स लेने की कोशिश की थी।
Mukesh Khanna ने बताया, “करीब दस साल पहले आदित्य चोपड़ा की टीम ने मुझसे संपर्क किया था और राइट्स मांगे थे। उसी दौरान सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह शक्तिमान की पोशाक में नजर आ रहे थे। लेकिन मैंने राइट्स देने से इनकार कर दिया। मैंने उनसे कहा कि यदि आप कुछ करना ही चाहते हैं तो मेरे साथ मिलकर करें, वरना यह प्रोजेक्ट ‘डिस्को ड्रामा’ बनकर रह जाएगा।”
First #RanveerSingh as DON ☹️
— CineHub (@Its_CineHub) January 29, 2025
And now #VikrantMassey as Villain in #Don3 ☹️
They are in complete mood to destroy the LEGACY OF #Don3 ! SURE SHOT MEGA DISASTER 💯 pic.twitter.com/Fq8rxYjuy0
ALSO READ : Saiyaara’: Yash Raj Films की नई रोमांटिक पेशकश का टीज़र रिलीज़, आहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी मचा रही है धमाल
अब जब रणवीर सिंह की टीम ने स्पष्ट इनकार कर दिया है, यह देखना दिलचस्प होगा कि Shaktimaan का किरदार भविष्य में किस अभिनेता को मिलता है। वहीं रणवीर फिलहाल ‘Don 3’ को लेकर तैयारी में जुटे हैं, जिसे फरहान अख्तर निर्देशित कर रहे हैं।
No Comments Yet