बेंगलुरु में सरप्राइज शो पर पुलिस की रोक, बंगाल में Arijit Singh संग मस्ती में दिखे Ed Sheeran
11 फरवरी 2025 , नई दिल्ली
बेंगलुरु में एक अनोखे नज़ारे के गवाह बने लोग, जब मशहूर ब्रिटिश सिंगर Ed Sheeran अचानक चर्च स्ट्रीट पर लाइव परफॉर्म करने लगे। हालांकि, उनका यह सरप्राइज कॉन्सर्ट ज्यादा देर तक नहीं चल सका क्योंकि पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए इसे बीच में ही रोक दिया।
इस घटना के कुछ ही समय बाद, Ed Sheeran पश्चिम बंगाल के एक गांव में अपने दोस्त और दिग्गज भारतीय गायक Arijit Singh के साथ बाइक की सवारी करते दिखे। दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे सादगी भरे अंदाज में बिना किसी सिक्योरिटी के घूमते नजर आ रहे हैं।
बंगाल की सड़कों पर दिखी Ed Sheeran और Arijit Singh की दोस्ती
कोलकाता से करीब 220 किलोमीटर दूर, Ed Sheeran और Arijit Singh को बंगाल के जीगंज की गलियों में बाइक पर सैर करते हुए देखा गया। यह नज़ारा देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया, और लोग दोनों की दोस्ती की तारीफ करने लगे।
জিয়াগঞ্জের রাস্তায় এড শিরানকে স্কুটিতে চাপিয়ে ঘুরছেন অরিজিৎ সিংহ@edsheeran @arijitsingh
#ArijitSingh #EdSheeran #Singer #ViralVideo #Bollywood #Jiaganj
[Scooty Ride, Viral Video, Singer Ed Sheeran, Murshidabad, Bollywood] pic.twitter.com/sAxRFG7Hvo— Anandabazar Patrika (@MyAnandaBazar) February 11, 2025
यह भी पढ़े: Shahid Kapoor की ‘Deva’ का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार, धमाकेदार एक्शन का मिलेगा जलवा!
लंदन के स्टेज से बंगाल की गलियों तक पहुंची दोस्ती
Ed Sheeran और Arijit Singh की दोस्ती की शुरुआत पिछले साल सितंबर में हुई थी, जब Arijit Singh लंदन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान Ed Sheeran भी उनसे जुड़े और दोनों ने एक-दूसरे के गाने गाकर सराहना जताई। तभी से यह दोस्ती गहरी होती चली गई और अब दोनों भारत में एक साथ वक्त बिता रहे हैं।
बिना सिक्योरिटी के कर रहे हैं यात्रा
मुर्शिदाबाद के एसपी सूर्य कुमार यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि Ed Sheeran इस समय जीगंज में मौजूद हैं। Arijit Singh ने प्रशासन को यह स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें कोई विशेष सुरक्षा नहीं चाहिए। हालांकि, Ed Sheeran की लोकप्रियता को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया गया।
Ed Sheeran और Arijit Singh की यह सादगी और दोस्ती लोगों को बेहद पसंद आ रही है, और फैंस इस पल को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?