जालियांवाला बाग़ की सच्चाई से उठेगा परदा: ‘Kesari Chapter 2’ 13 जून को OTT पर होगी रिलीज, दिखेगा इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय

ना भूले हैं, ना भूलेंगे: ‘Kesari Chapter 2’ में फिर जिंदा होगा जनरल डायर का खूनी हुक्म
11 जून 2025 , नई दिल्ली
भारत के इतिहास में दर्ज सबसे काले अध्यायों में से एक – जालियांवाला बाग़ हत्याकांड – एक बार फिर सिनेमा के माध्यम से दर्शकों के सामने आने वाला है, इस बार एक नई दृष्टि, नई भावनाओं और अनदेखे सच के साथ। डिज़्नी+ जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर 13 जून से स्ट्रीम होने जा रही वेब सीरीज़ ‘Kesari Chapter 2’ भारत के स्वतंत्रता संग्राम की उस विभीषिका को उजागर करेगी, जिसकी पीड़ा अब भी भारतीय मानस में जीवित है।
“The story you know, the truth you don’t!” – कैप्शन में छुपा संदेश
इस इमोशनल इंस्टाग्राम रील में देखा जा सकता है कि किस तरह एक छोटी बच्ची खून से लथपथ ज़मीन पर चीखती-बिलखती नज़र आ रही है। उसके पीछे पड़े शव, खून, और ब्रिटिश सैनिक की बंदूक का बैरल – ये दृश्य केवल आंखों से नहीं, आत्मा से महसूस होता है।
यह रील हमें याद दिलाती है कि यह वही कहानी है जो हमने सुनी है, लेकिन शायद पूरी सच्चाई कभी जानी नहीं। अब ‘Kesari Chapter 2’ उसी सच्चाई को सामने लाने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़े: Arbaaz Khan के घर गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार बनने वाले हैं पिता – प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी
जालियांवाला बाग़ हत्याकांड: एक इतिहास जो आज भी रुला देता है
13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन, ब्रिटिश जनरल डायर ने अमृतसर के जालियांवाला बाग़ में शांतिपूर्ण सभा पर अंधाधुंध गोलियां चलवाई थीं। इस जनसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारतीय मारे गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
अब ‘Kesari Chapter 2’ उसी दर्द, आक्रोश और विद्रोह की गहराई को पर्दे पर लाने की कोशिश कर रही है।
IMDb रेटिंग 8.2 के साथ बनी दर्शकों की पसंदीदा सीरीज़
पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, ‘Kesari Chapter 2’ को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है, जो इसकी गुणवत्ता और प्रभाव को दर्शाती है। इससे पहले भी इसका पहला चैप्टर दर्शकों के दिलों को छू चुका है, और अब यह नया अध्याय और भी ज्यादा गहराई से कहानी को सामने लाने जा रहा है।
13 जून से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम
‘Kesari Chapter 2’ 13 जून 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी। जो दर्शक भारत के इतिहास को एक नई नज़रिया से देखना चाहते हैं, उनके लिए यह सीरीज़ एक भावनात्मक और ऐतिहासिक यात्रा से कम नहीं होगी।
‘Kesari Chapter 2’ सिर्फ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है – बीते हुए दर्द को फिर से याद करने की, और आने वाली पीढ़ियों को यह बताने की कि हमारी आज़ादी यूं ही नहीं मिली।
यह भी पढ़े: दिल्ली में मई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, महीने के अंत में फिर से आंधी-तूफान की चेतावनी
No Comments Yet