Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    शाहरुख खान और फराह खान फिर से साथ! ‘मैं हूं ना 2’ पर शुरू हुआ काम

    फराह खान के खास आइडिया को शाहरुख ने दी हरी झंडी, जल्द आएगा ‘मैं हूं ना 2’!


    07 फरवरी 2025 , नई दिल्ली

    *बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान* और निर्देशक *फराह खान* की जोड़ी ने जब भी साथ काम किया, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। साल 2004 में आई फिल्म *‘मैं हूं ना’* से दोनों ने पहली बार एक साथ काम किया था, और यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसके बाद, *‘ओम शांति ओम’ (2007) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014)* जैसी फिल्मों में भी इस जोड़ी ने अपनी सफलता को बरकरार रखा।

    अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख और फराह एक बार फिर से मिलकर *‘मैं हूं ना 2’* पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं। *पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट* के मुताबिक, यह फिल्म *रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट* के बैनर तले बनाई जाएगी, और फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है।

    ‘मैं हूं ना 2’ के लिए बनी खास स्क्रिप्ट

    सूत्रों की मानें तो *फराह खान ने ‘मैं हूं ना 2’ के लिए एक अनोखा आइडिया तैयार किया है, जिसे शाहरुख खान ने काफी पसंद किया है। हालांकि, शाहरुख फिल्म को तभी आगे बढ़ाएंगे जब इसकी कहानी **पहली फिल्म से भी ज्यादा दमदार* साबित होगी।

    *सूत्र बताते हैं:*
    “‘मैं हूं ना’ शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ की पहली फिल्म थी, और इस वजह से यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। फराह खान ने फिल्म के सीक्वल के लिए एक शानदार विचार तैयार किया है, जिसे शाहरुख खान ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। फिलहाल, फराह अपने टीम और रेड चिलीज़ के लेखकों के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं।”

    शाहरुख लेंगे अंतिम फैसला

    सूत्रों के अनुसार, शाहरुख खान *2025 के मध्य तक ‘मैं हूं ना 2’ की पहली ड्राफ्ट स्क्रिप्ट सुनने वाले हैं।* उसके बाद ही वह इस फिल्म को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। *शाहरुख खान का मानना है कि किसी भी सीक्वल को सिर्फ नाम के लिए नहीं बनाना चाहिए*, बल्कि उसकी कहानी और प्रभाव पहले भाग से भी बेहतर होना चाहिए।

    “शाहरुख खान इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन वह तभी इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे जब इसकी स्क्रिप्ट दमदार होगी। वह जानते हैं कि ‘मैं हूं ना’ का दर्शकों के बीच आज भी खास स्थान है। इसलिए उन्होंने फराह और रेड चिलीज़ की टीम से कहा है कि वे पूरी ईमानदारी से इस फिल्म की कहानी पर काम करें और इसे पहले भाग से भी ज्यादा प्रभावशाली बनाएं।”

    शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

    अगर ‘मैं हूं ना 2’ पर काम आगे बढ़ता है, तो यह फराह और शाहरुख की *चौथी फिल्म* होगी। इससे पहले दोनों *‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’* जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ आ चुके हैं।

    फिलहाल, शाहरुख खान *सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ‘किंग’* में नजर आने वाले हैं, जो *2026 में रिलीज* होगी। इसके अलावा, वह *यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स* की अगली फिल्म *‘पठान 2’* पर भी काम कर रहे हैं, जिसकी स्क्रिप्टिंग इस समय चल रही है।

    अगर सबकुछ ठीक रहा, तो जल्द ही दर्शकों को *‘मैं हूं ना 2’* का भी तोहफा मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ कौन सी नई जोड़ी देखने को मिलेगी और कहानी किस नए मोड़ पर होगी! 🎬🔥

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss