Mahabharata में नज़र आएंगे नानी, SS Rajamouli के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुई पुष्टि

SS Rajamouli के ‘Mahabharata’ में नानी को मिला अहम रोल, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
हैदराबाद, 28 अप्रैल 2025
दुनिया को ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले निर्देशक SS Rajamouli ने अपने बहुप्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेक्ट ‘Mahabharata’ के लिए पहला बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता नानी इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।
यह ऐलान HIT 3 के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान किया गया, जहाँ SS Rajamouli ने खुद बताया कि नानी को ‘Mahabharata’ में एक अहम भूमिका के लिए चुना गया है। इस खबर की पुष्टि इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए भी की गई है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े: Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ, शाहरुख़ खान और हैली बीबर की घड़ियों ने बटोरीं सारी सुर्खियाँ
SS Rajamouli ने क्या कहा?
SS Rajamouli ने मंच से कहा:
“महाभारत मेरे जीवन का सपना है और इसमें मैं सिर्फ उन कलाकारों को लेना चाहता हूँ जो न केवल शानदार अभिनेता हों, बल्कि जिनमें किरदार को जीने की सच्ची ताक़त हो। नानी निश्चित रूप से इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।”
नानी की एंट्री बनी चर्चा का विषय
नानी की लोकप्रियता और उनकी अभिनय क्षमता को देखते हुए फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं, और अब जब वह भारतीय माइथोलॉजी की सबसे बड़ी गाथा ‘महाभारत’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो उनके फैंस उन्हें किस किरदार में देखेंगे, इस पर अटकलें शुरू हो चुकी हैं।
Mahabharata: अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
SS Rajamouli पहले भी कई बार कह चुके हैं कि ‘Mahabharata’ उनके दिल के सबसे करीब है और वह इसे पूरी तैयारी और रिसर्च के साथ बनाना चाहते हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य प्रस्तुति साबित हो सकती है, जिसमें टेक्नोलॉजी, ऐक्शन और भावनाओं का अद्भुत मेल होगा।
यह भी पढ़े: “मेरी क्यूटी!” – रश्मिका मंदाना ने बहन शिमन के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश, फैंस भी हुए भावुक
No Comments Yet