Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    ‘Metro… इन दिनों’ : प्यार, किस्मत और सिटी लाइफ की अनोखी कहानी

    क्या ‘Metro… इन दिनों’ दे पाएगी बॉलीवुड को एक और आइकॉनिक मल्टी-स्टारर फिल्म?


    12 मार्च 2025 , नई दिल्ली

    बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म ‘Metro… इन दिनों’ का पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर शामिल हैं।

    इस फिल्म की कहानी प्यार, किस्मत और शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म उन दिलों की कहानियां बयां करेगी, जो अलग-अलग शहरों में अपनी जिंदगी की उलझनों और भावनाओं से जूझ रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by ali fazal (@alifazal9)

    यह भी पढ़े: Salman Khan की ‘Sikandar’ का स्वैग दिखा टीजर में, ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय?

    शानदार स्टार कास्ट और भावनात्मक कहानी

    इस फिल्म में कई अनुभवी और टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे।

    आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी देखने लायक होगी।

    पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा की बेहतरीन अदाकारी दर्शकों को प्रभावित करेगी।

    फातिमा सना शेख और अली फज़ल अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

    नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ेंगे।

    कब होगी रिलीज़?

    यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अली फज़ल ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस से इस फिल्म को देखने की अपील की है और लिखा है –
    “जब प्यार, किस्मत और सिटी लाइफ टकराते हैं, तो जादू होना तय है!”

    ‘Metro… इन दिनों’ उन कहानियों को लेकर आ रही है, जो हमारे आसपास के शहरों में बसती हैं और लोगों के दिलों को छू जाती हैं। यह फिल्म रोमांस, इमोशंस और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से दिखाने वाली है।

    क्या होगी फिल्म की थीम?

    इस फिल्म का टाइटल अनुराग बसु की 2007 में आई हिट फिल्म ‘Life in a… Metro’ से प्रेरित लगता है, जो शहरी जीवन की जटिलताओं को दर्शाती थी। नए अंदाज में यह फिल्म भी आधुनिक रिश्तों, संघर्षों और इंसानी भावनाओं को दर्शाने वाली है।

    अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘Metro… इन दिनों’ भी पहले की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है!

    ये भी पढ़ें :- बड़े परदे पर फ्लॉप, लेकिन OTT पर मचा रही है धूम

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss