Dhanush ने ‘Tere Ishk Mein’ की शूटिंग पूरी की, खून से लथपथ तस्वीर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता

शूटिंग खत्म, अब ट्रेलर का इंतजार – ‘Tere Ishk Mein’ पर टिकी फैंस की नजरें
नई दिल्ली, 1 जुलाई 2025
साउथ और बॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार Dhanush ने अपनी आगामी फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल और रहस्यमयी तस्वीर साझा की है, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
Dhanush ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो खून से सने हाथों की एक भावनात्मक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक हाथ घड़ी पहने हुए है और दूसरा जैकेट के अंदर से निकलता हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ Dhanush ने लिखा, “And it’s a wrap ❤️ #tereishkmein”, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया:
Dhanush की इस पोस्ट पर फैंस ने जोरदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा, “थलाइवा का बेसब्री से इंतजार है।”
दूसरे ने लिखा, “इस तस्वीर ने अंदर तक हिला दिया, बहुत भावुक कर दिया।”
कई फैंस फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर का इंतजार करते नजर आए।
यह भी पढ़े: ‘Mistry’ वेब सीरीज रिव्यू: OCD से जूझते सुपर-जासूस Ram Kapoor की कमाल की वापसी
फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी
‘Tere Ishk Mein’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक आनंद एल राय कर रहे हैं, जो इससे पहले Dhanush के साथ ‘रांझणा’ जैसी यादगार फिल्म बना चुके हैं। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा कर रहे हैं।
फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने तैयार किया है, जो इस रोमांटिक ड्रामा में भावनात्मक गहराई जोड़ने वाला है।
रिलीज डेट की चर्चा
सूत्रों के अनुसार, ‘Tere Ishk Mein’ 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
क्या खास है शेयर की गई तस्वीर में?
Dhanush द्वारा शेयर की गई तस्वीर न सिर्फ इमोशनल है, बल्कि फिल्म की टोन और कहानी की झलक भी देती है। खून से सने हाथों का यह क्लोज़-अप सीन यह इशारा करता है कि फिल्म एक साधारण प्रेम कहानी नहीं, बल्कि संघर्ष, बलिदान और जुनून से भरी यात्रा होगी।
‘Tere Ishk Mein’ की यह झलक दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए काफी है। आनंद एल राय और Dhanush की यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर एक इमोशनल मैजिक लाने को तैयार है। अब फैंस बेसब्री से फिल्म के टीज़र और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान बना UNSC का अध्यक्ष, भारत ने आतंकी चेहरे को किया बेनकाब
No Comments Yet