Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    आदिमानव अवतार में दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, मुंबई की सड़कों पर नए लुक से खींचा सबका ध्यान

    मुंबई की सड़कों पर आदिमानव अवतार में दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट!


    31 जनवरी 2025 , नई दिल्ली 

    सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हमारी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हाल ही में हुआ जब मुंबई की सड़कों पर एक शख्स आदिमानव जैसा लुक लेकर घूमता नजर आया। जी हां, लंबी दाढ़ी, घने बाल और शरीर पर छाल—ऐसे किसी शख्स को अगर आप सड़कों पर देखें, तो आपका ध्यान तो खींचेगा ही, और जब लोग इस रहस्यमयी इंसान को देख रहे थे, तो किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये कौन है। थोड़ी देर में यह पता चला कि ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan हैं! अब सोचिए, आदिमानव जैसा लुक देखकर भी लोग पहचान नहीं पा रहे थे। क्या बात है आमिर भाई, छुपते-छुपते क्या फिल्म का प्रमोशन कर रहे हो?

    यह भी पढ़े: भगवान शिव का अवतार लेकर आ रहे हैं Akshay Kumar, नई फिल्म “Kannappa” का पोस्टर रिलीज़!

    लोगों को ये जब एहसास हुआ कि ये Aamir Khan हैं, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। अब सवाल ये था कि Aamir Khan ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन क्यों कर रहे हैं? क्या ये किसी फिल्म का हिस्सा है, या फिर Aamir Khan ने नया अंदाज अपनाने के लिए ‘शाहरुख का आदिमानव अवतार’ टाइप कुछ नया सोचा है? फिलहाल, इस ट्रांसफॉर्मेशन की वजह का खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन Aamir Khan की ये ‘आदिमानव स्टाइल’ इंटरनेट पर आग लगा चुकी है।

    वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है जब Aamir Khan ने खुद को पूरी तरह से बदल डाला हो। गजनी में जहां Aamir Khan ने बाल कटवाए थे, वहीं दंगल में उन्होंने शरीर में भारी बदलाव किया था। अब इस लुक से तो लगता है, आमिर ने सोच लिया है—“जो काम बाकि सब नहीं कर पाए, वो मैं कर सकता हूं!” और वैसे भी, फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कभी भी कुछ नया ट्राय करना ज़रूरी है।

    Aamir Khan के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह फिलहाल ‘सितारे जमीन पर’ नामक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो दिसंबर 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नजर आएंगे। और अगर Aamir Khan की कमाई की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘दंगल’ ने तो 2000 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी, तो यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है!

    खैर, चाहे जो भी हो, Aamir Khan का ट्रांसफॉर्मेशन तो इंटरनेट पर धमाल मचा ही चुका है। अब देखना यह है कि उनका ये नया लुक किसी नई फिल्म में नजर आता है या फिर उन्होंने खुद को बस ट्रेंड में रखने के लिए तैयार कर लिया है!

    यह भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज: नए इनोवेशन के साथ 22 जनवरी को लॉन्च

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss