नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता Nawazuddin Siddiqui एक बार फिर अपने नए और अनोखे अंदाज़ से दर्शकों को चौंकाने आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ (Thama) का पहला पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें Nawazuddin Siddiqui एक रहस्यमयी और डरावने किरदार ‘यक्षासन’ – अंधेरे का बादशाह के रूप में नज़र आ रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन आदित्य सर्पोतदार ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। पोस्टर में Nawazuddin Siddiqui की भयावह मुस्कान और पृष्ठभूमि में दिखाई देने वाला रहस्यमयी माहौल दर्शकों में फिल्म को लेकर जिज्ञासा और रोमांच और बढ़ा देता है।
फिल्ममेकर्स के अनुसार, “The World of Thama” का अनावरण कल सुबह 11:11 बजे किया जाएगा। वहीं, फिल्म इस साल दिवाली 2025 पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़े: Coolie vs War 2: चौथे दिन किसने मारी बाजी, रजनीकांत या ऋतिक रोशन?
पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है –
“This Diwali, the universe gives us a bloody love story in cinemas worldwide – Thama.”
यानि इस बार दिवाली पर दर्शकों को एक खून से सनी अनोखी लव स्टोरी देखने को मिलेगी।
‘Thama’ का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। लोग Nawazuddin Siddiqui के इस नए अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े: अयोध्या से शुरू हुई ‘भारत सोलर यात्रा’, हर घर तक पहुँचाएगी सौर ऊर्जा का संदेश
No Comments Yet