Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Neha Malik ने सोशल मीडिया पर लगाया ‘लाल रंग का तड़का’!

    सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए मशहूर Neha Malik ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। हाल ही में उन्होंने एक बोल्ड रेड ड्रेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “आप मुझे गुलाब कह सकते हैं।”(You can definitely call me Rose 🌹❤️❤️) Neha Malik की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया, और कुछ ने तो उन्हें “रोज़ क्वीन” तक का खिताब दे डाला।


    तस्वीर में Neha Malik ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने फोटो क्रेडिट में बताया कि ये आउटफिट “ज़ारा” का है और साथ ही हेयर स्टाइल और मेकअप आर्टिस्ट का भी जिक्र किया। Neha Malik ने अपने लुक को कैप्शन के साथ और भी खास बना दिया। उनके इस नए अवतार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, और लोग इस फोटो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।

    Neha Malik ने सोशल मीडिया पर लगाया 'लाल रंग का तड़का'!
    Picture Credit Instagram: @nehamalik335

    फैंस के मजेदार कमेंट्स:
    एक फैन ने लिखा, “नेहा जी, आपके गुलाब के कांटे से तो दिल घायल हो गया!” दूसरे ने लिखा, “अरे ये लाल रंग तो छुरिया चला रहा है हमारे दिल पर।” किसी ने कहा, “गुलाब की तरह खिला आपका अंदाज़, और साथ में हमारे दिलों पर लग गया है ताला।”

    Also Read: Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन का नया ट्विस्ट: Vivian और Rajat के बीच छिड़ी घमासान!

    Neha Malik
    Picture Credit Instagram: @nehamalik335

    Neha Malik की इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं और ये तेजी से वायरल हो रही है। लोग ना सिर्फ उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके मजेदार कैप्शन पर भी रिएक्शन दे रहे हैं। इस ‘गुलाब’ को देखकर फैंस का कहना है कि ये तो ‘बाग’ में भी किसी का मन मोह लेगी।

    Picture Credit Instagram: @nehamalik335
    Picture Credit Instagram: @nehamalik335

    Also Read:Mystery Meets Reality: Netflix’s ‘Beyond the Fairy Tale’ Spotlights Nayanthara’s Life Off-Screen

    तो अगर आपने अभी तक Neha Malik का ये नया अवतार नहीं देखा है, तो सोशल मीडिया पर जाइए और देखिए, कहीं आपके दिल का गुलाब भी खिल ना जाए! 🌹❤️

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss