नोरा फतेही और करण औजला के साथ ‘दिल्ली के महौल का जलवा’: जब नोरा ने स्टेज पर लगाई आग और फैंस बोले ‘स्टेज जला डाला’
नोरा फतेही ने करण औजला के दिल्ली कंसर्ट में धमाकेदार एंट्री मारी और अपने डांस मूव्स से ऐसा जादू चलाया कि फैंस का दिल धक-धक करने लगा। करण औजला, जो इन दिनों अपने It Was All a Dream टूर के चलते पब्लिक का दिल जीत रहे हैं, ने 17 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम) में अपना दूसरा शो किया। लेकिन इस कंसर्ट की सबसे बड़ी हाइलाइट रही नोरा फतेही की एंट्री, जिन्होंने स्टेज पर आग लगा दी।

नोरा फतेही ने शेयर किया परफॉर्मेंस का वीडियो
बुधवार को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो करण औजला के साथ आए हाय गाने पर डांस करती नजर आईं। वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा,
“थैंक यू @karanaujla मुझे अपने स्टेज पर बुलाने के लिए। महौल पूरा वेवी है। दिल्ली ने धमाल मचा दिया। जल्दी मिलते हैं।”
वीडियो में नोरा ऐसे डांस मूव्स कर रही थीं कि फैंस की धड़कनें तेज हो गईं।
View this post on Instagram
करण औजला का रिएक्शन: ‘नोरा के साथ स्टेज शेयर करना मजेदार था’
करण औजला भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,
“नोरा के साथ स्टेज शेयर करना और हमारे गाने पर पहली बार लाइव परफॉर्म करना शानदार अनुभव था। कल गुरुग्राम के तीसरे शो में मिलते हैं।”
करण की ये बात सुनकर फैंस में और भी एक्साइटमेंट बढ़ गई।
फैंस के रिएक्शन: ‘नोरा, तुमने स्टेज पर आग लगा दी!’
कंसर्ट के दौरान फैंस ‘नोरा-नोरा’ चिल्ला रहे थे, और इंटरनेट पर भी नोरा के इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के चर्चे हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,
“नोरा, तुमने हमेशा की तरह इस बार भी स्टेज पर आग लगा दी।”
दूसरे ने लिखा,
“और उन्होंने स्टेज जलाकर राख कर दिया।”
एक और फैन ने कमेंट किया,
“नोरा X औजला = फायर।”

नोरा फतेही की आने वाली फिल्में
वहीं अगर बात करें नोरा की फिल्मों की, तो वो जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ रेमो डिसूजा की फिल्म Be Happy में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी एक सिंगल पिता और उसकी टैलेंटेड बेटी के डांस रियलिटी शो जीतने के सपने के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा नोरा अपनी कन्नड़ फिल्म KD-The Devil से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें वो ध्रुवा सरजा के साथ दिखेंगी।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि नोरा फतेही हर बार अपने फैंस का दिल जीतने के लिए कुछ नया लेकर आ रही हैं। और हां, अगली बार जब नोरा डांस फ्लोर पर आएं, तो अपने दिल को संभालकर रखें, क्योंकि वो स्टेज को सिर्फ डांस से नहीं, बल्कि अपने जलवे से जलाकर ही दम लेती हैं!