Filmiwire

Wednesday, June 18, 2025

Salman Khan का स्टारडम सवालों के घेरे में: 2019 के बाद से नहीं दी कोई बॉक्स ऑफिस हिट!

Salman Khan का स्टारडम सवालों के घेरे में: 2019 के बाद से नहीं दी कोई बॉक्स ऑफिस हिट!

‘दबंग’ से ‘अंतिम’ तक: क्यों नहीं चला Salman Khan का जादू बॉक्स ऑफिस पर?

नई दिल्ली , 07 मई 2025

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan का नाम एक ज़माने में हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। ‘वांटेड’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दशकों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया। लेकिन अब चर्चा है कि Salman Khan का स्टारडम धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है।

2019 के बाद नहीं दिखा बॉक्स ऑफिस पर जलवा


फिल्मीजीवन के अनुसार, Salman Khan की आखिरी बड़ी हिट फिल्म ‘दबंग 3’ थी, जो दिसंबर 2019 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद ‘राधे’, ‘अंतिम’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्में आईं लेकिन इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी।

क्या यह Salman Khan का ‘Era End’ है?


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक पोस्ट में Salman Khan की तस्वीर के साथ लिखा गया —
“End of Salman Khan’s Era 🎬 Salman Khan hasn’t had a single hit since 2019 😳 A clear sign his box office days are over!!”

यह भी पढ़े: Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ, शाहरुख़ खान और हैली बीबर की घड़ियों ने बटोरीं सारी सुर्खियाँ

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

यह पोस्ट Salman Khan के गिरते हुए बॉक्स ऑफिस ग्राफ़ की ओर इशारा करती है। फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या Salman Khan का ‘सुपरस्टार’ दौर अब खत्म हो चुका है?

फिल्में फ्लॉप क्यों हो रहीं हैं?


विशेषज्ञों की मानें तो कंटेंट की कमी, पुराना ढर्रा और बदलते दर्शक अब Salman Khan की फिल्मों से जुड़ नहीं पा रहे हैं। जहां युवा ऑडियंस अब नए जमाने की स्क्रिप्ट और एक्टिंग की ओर आकर्षित हो रही है, वहीं Salman Khan की फिल्में पुराने फॉर्मूले पर बनी नज़र आती हैं।

ओटीटी का असर और घटता सिनेमाघरों का क्रेज

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद दर्शकों के पास अब मनोरंजन के और भी कई विकल्प मौजूद हैं। लोगों को घर बैठे बेहतर कंटेंट और विविधता देखने को मिल रही है। ऐसे में यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या अब बॉलीवुड सिनेमा का क्रेज पहले जैसा नहीं रहा? क्या सिनेमाघरों में फिल्में देखना अब पुरानी बात होती जा रही है?

क्या Salman Khan वापसी कर पाएंगे?


बॉलीवुड में कई बार ऐसा देखा गया है कि सितारे गिरने के बाद फिर चमके हैं। ऐसे में Salman Khan के फैंस को उम्मीद है कि उनका अगला प्रोजेक्ट उन्हें फिर से स्टारडम की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

सोशल मीडिया पर बंटे हैं रिएक्शन:


कुछ फैंस जहां अब भी उनके समर्थन में हैं, वहीं कई यूज़र्स मानते हैं कि Salman Khan को अब गंभीर स्क्रिप्ट और मजबूत किरदारों पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़े: “मेरी क्यूटी!” – रश्मिका मंदाना ने बहन शिमन के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश, फैंस भी हुए भावुक

No Comments Yet

Leave a Comment