‘Baaghi 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज, टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू…

‘Baaghi 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज, टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की रोमांटिक जोड़ी ने जीता दिल

‘Baaghi 4’ के एक्शन के बीच पहली बार दिखा प्यार का तड़का

18 अगस्त 2025, नई दिल्ली

टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन-फिल्म ‘Baaghi 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दर्शकों को टाइगर का एक अलग और रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है। उनके साथ स्क्रीन पर नज़र आ रही हैं पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, जिनकी खूबसूरती और टाइगर के साथ उनकी केमिस्ट्री गाने को और भी खास बना रही है।

टाइगर और हरनाज की केमिस्ट्री बनी आकर्षण

जहां ‘Baaghi 4’ का टीज़र पूरी तरह एक्शन और खून-खराबे से भरपूर था, वहीं फिल्म का पहला गाना पूरी तरह रोमांस के रंगों से सराबोर है। गाने में टाइगर और हरनाज संधू के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैन्स ने खूब सराहा।

यह भी पढ़े: Coolie vs War 2: चौथे दिन किसने मारी बाजी, रजनीकांत या ऋतिक रोशन?

पंजाबी हिट गाने का नया रूप

‘गुजारा’ असल में पंजाबी सिंगर सरताज के पॉपुलर गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा’ का रीमेक है। बाद में सिंगर जोश ब्रार ने भी इसे नए अंदाज़ में पेश किया था। अब ‘Baaghi 4’ के लिए इसी गाने को हिंदी लिरिक्स के साथ जोश ब्रार ने अपनी आवाज़ दी है।

सितारों से सजी ‘Baaghi 4’

‘Baaghi 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है।

कब होगी रिलीज़?

दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ‘Baaghi 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

बागी फ्रेंचाइजी का सफर

‘Baaghi ’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जब पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी। इसके बाद 2018 में ‘Baaghi 2’ और 2020 में ‘Baaghi 3’ दर्शकों के बीच आई। पहली और तीसरी फिल्म में श्रद्धा कपूर, जबकि दूसरी फिल्म में दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बनीं। अब चौथे पार्ट में हरनाज संधू और सोनम बाजवा नई हीरोइनों के रूप में नज़र आने वाली हैं।

यह भी पढ़े: अयोध्या से शुरू हुई ‘भारत सोलर यात्रा’, हर घर तक पहुँचाएगी सौर ऊर्जा का संदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *