Tom Cruise के साथ वायरल तस्वीरें: क्या यह एक्शन फ्रेंचाइजी में नई एंट्री का संकेत है?
13 नवंबर 2024, नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर अचानक हलचल मच गई जब अवनीत कौर ने हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरें देखते ही फैंस के बीच सवालों की बाढ़ आ गई – क्या Avneet कौर ‘Mission:Impossible 8’ का हिस्सा बन चुकी हैं?
Avneet ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा,
“मैं अभी भी खुद को चुटकी काट रही हूं। अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का मौका पाकर मैं बेहद उत्साहित हूं। और ये मौका मिला, एकमात्र Tom Cruise के साथ!”
View this post on Instagram
क्या Avneet Kaur हैं फ्रेंचाइजी का नया चेहरा?
अभी तक अवनीत ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह इस एक्शन फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। लेकिन अगर ये सच होता है, तो अवनीत इस प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाली दूसरी भारतीय एक्ट्रेस होंगी। इससे पहले अनिल कपूर ने ‘Mission: Impossible – Ghost Protocol’ (2011) में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी।
Tom Cruise के डेडिकेशन की तारीफ
अवनीत ने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा,
“फिल्म के निर्माण का जादू पहली बार देखना अद्भुत था। टॉम के जबरदस्त स्टंट्स और उनके डेडिकेशन ने मुझे हैरान कर दिया। इस अनुभव के बारे में और ज्यादा साझा करने के लिए मैं बेसब्र हूं।”
यह भी बताया गया कि फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज़ होगी।
फैंस और स्टार्स ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
Avneet और Tom Cruise की तस्वीरें देखते ही फैंस और इंडस्ट्री के सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की।
एक फैन ने कमेंट किया,
“कल्पना भी नहीं कर सकता कि आपके पैरेंट्स को कितना गर्व महसूस हो रहा होगा!”
दूसरे ने लिखा,
“वाह, ये बहुत बड़ी बात है! MI मूवी सेट पर अवनीत कौर।”
यहां तक कि वरुण धवन भी खुद को रोक नहीं पाए और लिखा,
“वाह!”
क्या है तस्वीरों के पीछे का सच?
Avneet के इस पोस्ट ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। क्या वह फिल्म का हिस्सा हैं, या यह सिर्फ सेट पर उनकी एक विज़िट थी? क्या हमें जल्द ही अवनीत को टॉम क्रूज के साथ पर्दे पर देखना मिलेगा?
फैंस के लिए यह रहस्य अभी तक बरकरार है। लेकिन एक बात साफ है – अवनीत कौर ने अपनी इन तस्वीरों से न सिर्फ चर्चा बटोरी है, बल्कि हॉलीवुड में संभावनाओं का एक नया दरवाजा भी खोल दिया है।