एडवांस बुकिंग ओपन होते ही बढ़ी टिकटों की डिमांड, क्या ‘Chhaava’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल?
12 फरवरी 2025 , नई दिल्ली
पीरियड ड्रामा ‘Chhaava’ को लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। Vicky Kaushal इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने गहन तैयारी की है। एक्शन और रोमांच से भरपूर यह फिल्म 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
शूटिंग के दौरान मुश्किल से मिलता था समय – Vicky Kaushal
Vicky Kaushal ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कड़े शेड्यूल और फिल्म की तैयारी को लेकर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी दिनचर्या बेहद व्यस्त रही।
“जब आप लगातार शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, तो पर्सनल लाइफ के लिए मुश्किल से ही समय मिल पाता है। दिन में 12 घंटे की शूटिंग, 2 घंटे की ट्रेनिंग और 2 घंटे की एक्शन रिहर्सल के बाद कुछ भी करने का समय नहीं बचता। घर जाने के बाद बस सोने का ही वक्त मिलता है और फिर अगले दिन काम पर लौटना पड़ता है।”
कैटरीना ने नोटिस की विक्की की बदली हुई चाल
फिल्म के किरदार से बाहर निकलना आसान नहीं होता, और Vicky Kaushal के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद भी उनकी वॉक (चलने का अंदाज) बदल गई थी, जिसे कैटरीना कैफ ने भी नोटिस किया।
“लक्ष्मण सर (डायरेक्टर) ने भी गौर किया कि मेरी वॉक थोड़ी अलग हो गई थी। यहां तक कि मेरी पत्नी कैटरीना को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने हंसते हुए कहा – ‘ये बहुत सही लग रहा है!'”
यह भी पढ़े: Vicky Kaushal की ‘Chhaava’ पर फैंस का क्रेज, रिलीज से पहले ही धुआंधार एडवांस बुकिंग!
दूसरी चीज जो कैटरीना ने नोटिस की
इसके अलावा, Vicky Kaushal ने बताया कि कैटरीना ने उनके व्यवहार में भी एक और बदलाव देखा।
“मैं हमेशा अपने किरदार में नहीं रहता, लेकिन दिमाग कहीं न कहीं फिल्म के बारे में ही सोचता रहता है। कई बार ऐसा होता था कि मैं घर पर भी किसी और ही दुनिया में खो जाता था।”
शुक्र है कि कैटरीना इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं
Vicky Kaushal ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ इस इंडस्ट्री का हिस्सा होने के कारण उनकी स्थिति को अच्छे से समझती हैं।
“जब आप किसी किरदार में गहराई से डूब जाते हैं, तो शूटिंग खत्म होने के बाद भी वह आपके दिमाग में बना रहता है। ऐसे में कई बार बात करते-करते मैं अलग-थलग पड़ जाता था। लेकिन शुक्र है कि कैटरीना और मेरा परिवार इसे समझता है।”
फिल्म ‘Chhaava’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और दर्शक बेसब्री से इसके 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विक्की कौशल का दमदार किरदार फैंस के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ता है!
यह भी पढ़े: ‘शो मिलते ही 10 दिन में खा गई मेरी नौकरी…’ दीपिका कक्कड़ पर पूर्व कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप