Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के फैंस के लिए बड़ी खबर: आखिरी फिल्म में नजर आएंगे पॉल वॉकर, विन डीजल ने की पुष्टि

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के फैंस के लिए बड़ी खबर: आखिरी फिल्म में नजर आएंगे पॉल वॉकर, विन डीजल ने की पुष्टि

फास्ट एंड फ्यूरियस की आखिरी रेस में पॉल वॉकर की वापसी, फैंस हुए भावुक

नई दिल्ली , 30 जून 2025

हॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइज़ी Fast & Furious अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रही है, और इसके साथ ही फैन्स को मिलने वाला है एक इमोशनल सरप्राइज़। विन डीजल ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर की आइकॉनिक भूमिका ब्रायन ओ’कॉनर को फास्ट एंड फ्यूरियस की आखिरी फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर लाया जाएगा।

यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह और भावुक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

CGI और पुराने फुटेज से होगा कमबैक


पॉल वॉकर की वापसी के लिए CGI और पुराने फुटेज का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही संभव है कि पॉल के भाई को एक बार फिर उनकी बॉडी डबल के तौर पर लिया जाए, जैसा कि 2015 की Furious 7 में किया गया था। विन डीजल ने कहा कि यह आखिरी फिल्म पॉल के बिना अधूरी लगती और इसलिए उनकी मौजूदगी बेहद जरूरी है।

2026 में रिलीज होगी अंतिम फिल्म


फ्रेंचाइज़ी की यह अंतिम फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी, जो इस सीरीज़ की 25वीं वर्षगांठ भी होगी। गौरतलब है कि फास्ट एंड फ्यूरियस की शुरुआत 2001 में हुई थी और तब से यह सीरीज़ लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Wealth (@wealth)

फैंस के लिए भावनात्मक अलविदा


पॉल वॉकर के किरदार की वापसी फैंस के लिए सिर्फ एक सिनेमाई पल नहीं, बल्कि एक इमोशनल गुडबाय होगा। ब्रायन ओ’कॉनर की मौजूदगी के बिना फास्ट एंड फ्यूरियस का अंत अधूरा सा लगता था — और अब जब वह वापसी करेंगे, तो यह फिल्म यादों और जज़्बातों से भरपूर बन जाएगी।

No Comments Yet

Leave a Comment