Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

‘Andaz Apna Apna 2’ की हुई पुष्टि! आमिर, शाहरुख और Salman Khan साथ नज़र आएंगे स्क्रीन पर?

'Andaz Apna Apna 2' की हुई पुष्टि! आमिर, शाहरुख और Salman Khan साथ नज़र आएंगे स्क्रीन पर?

अमर, प्रेम और अब SRK! ‘Andaz Apna Apna 2’ में तिगुनी मस्ती तय

मुंबई, 2 जुलाई 2025

बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है! 90 के दशक की कल्ट कॉमेडी फिल्म Andaz Apna Apna का सीक्वल अब ऑफिशियली कंफर्म हो चुका है और जो खबर इसे और भी खास बना रही है, वो है फिल्म में बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स — आमिर खान, शाहरुख खान और Salman Khan का एक साथ नज़र आना!

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए निर्माताओं ने पुष्टि की कि Andaz Apna Apna 2 पर काम शुरू हो चुका है और इसकी कास्टिंग भी लगभग फाइनल है। बातचीत के दौरान जब तीनों सुपरस्टार्स को साथ लाने की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो एक दिलचस्प जवाब मिला—
“The three of us are very much in talks… कुछ बड़ा और मजेदार आने वाला है!”

क्या फिर से होगी अमर-प्रेम की जोड़ी?


1994 में रिलीज़ हुई राजकुमार संतोषी की अंदाज़ अपना अपना में आमिर खान और Salman Khan ने अमर और प्रेम के किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया था। वहीं अब यदि इन दोनों के साथ शाहरुख खान भी जुड़ते हैं तो यह तिकड़ी भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिख सकती है।

यह भी पढ़े: Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म ‘Aankhon Ki Gustakhiyan’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी अनोखी प्रेम कहानी

फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर


जैसे ही इस खबर ने इंटरनेट पर दस्तक दी, सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह सिर्फ एक ही चर्चा है— #AndazApnaApna2।
फैंस ये जानने को बेताब हैं कि क्या तीनों सुपरस्टार्स एक साथ कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे? क्या यह फिल्म केवल सीक्वल होगी या एक बिल्कुल नई कहानी के साथ आएगी?

निर्माण और निर्देशन को लेकर भी है चर्चा


फिल्म के निर्देशन की बागडोर किसके हाथ में होगी, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो फिल्म को एक नई पीढ़ी के निर्देशक के हवाले किया जा सकता है, जो क्लासिक को मॉडर्न फ्लेवर देने का काम करेगा।

फिल्म की रिलीज़ और शूटिंग डेट्स पर नजर


फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग स्टेज पर काम चल रहा है और इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो ये फिल्म 2027 में बड़े पर्दे पर धमाका कर सकती है।

यह भी पढ़े: भारत की सख्ती के बाद पानी के संकट से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने जल संरक्षण योजना का किया ऐलान

1 Comment

Leave a Comment