Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Anshula Kapoor की सगाई: अर्जुन कपूर की बहन ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग रचाई नई जिंदगी की शुरुआत, शेयर की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी

Anshula Kapoor की सगाई: अर्जुन कपूर की बहन ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग रचाई नई जिंदगी की शुरुआत, शेयर की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी

डेटिंग ऐप से दिल तक: Anshula Kapoor-रोहन की लव स्टोरी है एक परफेक्ट रोम-कॉम!

नई दिल्ली, 4 जुलाई 2025

अर्जुन कपूर की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Anshula Kapoor ने अपनी ज़िंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। Anshula Kapoor ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली है। इस खास पल की जानकारी खुद Anshula Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी। फोटोज़ में कपल की केमिस्ट्री साफ झलक रही है और उनके चेहरों की मुस्कान इस खास रिश्ते की गहराई बयां कर रही है।

फिल्मी अंदाज में हुआ प्रपोजल


Anshula Kapoor ने बताया कि रोहन ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में प्रपोज किया। घुटनों के बल बैठकर जब रोहन ने अंगूठी पहनाई, तो वो पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। Anshula Kapoor ने ये भी साझा किया कि प्रपोजल का टाइमिंग भी खास रखा गया — बिल्कुल वही वक्त, जब तीन साल पहले दोनों की पहली बातचीत शुरू हुई थी।

ऐप से शुरू हुई थी लव स्टोरी


Anshula Kapoor ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी पहली बातचीत एक डेटिंग एप पर हुई थी। वो भी अचानक — मंगलवार को रात 1:15 बजे। हम सुबह 6 बजे तक बात करते रहे और तभी से ऐसा महसूस हुआ कि कुछ खास शुरू हो रहा है। तीन साल बाद उसी टाइमिंग पर रोहन ने मुझे प्रपोज किया।”

यह भी पढ़े: ‘Metro… In Dino’ Review: एक ही शहर, कई कहानियां, रिश्तों की भीगी डायरी है Anurag Basu की यह म्यूजिकल फिल्म

View this post on Instagram

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

2022 से रिलेशनशिप में हैं दोनों


Anshula Kapoor और रोहन साल 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। Anshula Kapoor ने बताया कि रोहन के साथ उन्हें हमेशा एक सुकूनभरा प्यार मिला, जो उन्हें ‘घर जैसा’ लगता है। उन्होंने लिखा, “मैं कभी फेयरीटेल में विश्वास नहीं करती थी, लेकिन रोहन ने जो किया वह किसी जादू से कम नहीं था। वह सब जानबूझकर, सोच-समझकर किया गया था। जब उसने पूछा, तो मैंने ‘हां’ कह दिया — खुशी के आंसुओं और कांपती मुस्कान के साथ।”

बर्गर से शुरू हुई थी कहानी, बर्गर पर ही खत्म हुआ सगाई का दिन


Anshula Kapoor ने पोस्ट में यह भी लिखा कि उनकी पहली मुलाकात बर्गर के जरिए हुई थी और इसलिए सगाई के बाद उनका पहला मील भी बर्गर ही रहा। उन्होंने लिखा, “मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर रही हूं। वो जो मेरा सबसे सुरक्षित ठिकाना है, मेरी दुनिया, मेरा ‘फेवरेट हां’!”

सिलेब्स ने दी बधाइयां


Anshula Kapoor की सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। परिणीति चोपड़ा, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और कई अन्य सितारों ने अंशुला और रोहन को नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़े: मानसून में चिपचिपे बालों से हैं परेशान? 10 रुपये में मिलने वाली ये घरेलू चीजें बना देंगी बालों को मुलायम और चमकदार

No Comments Yet

Leave a Comment