Sunny Deol की फिल्म ‘Jaat’ की ओटीटी पर एंट्री, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

राणातुंगा से भिड़ेगा Jaat, ओटीटी पर लौटेगा Sunny Deol का एक्शन अवतार
16 मई 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता Sunny Deol की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘Jaat’ अब थियेटर्स के बाद ओटीटी दर्शकों के लिए भी तैयार है। यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित और पॉपुलर फिल्मों में गिनी जा रही है, जिसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है।
5 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘Jaat’
‘Jaat’ को 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, और अब यह फिल्म 5 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस एक्शन-थ्रिलर के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने हासिल किए हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और किरदार
फिल्म में Sunny Deol के अलावा कई मजबूत कलाकार शामिल हैं – रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, जरीना वहाब, पी. रवि शंकर और बबलू पृथवीराज ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
यह भी पढ़े: इस बार Final Destination में मौत अकेले नहीं, पूरी ब्लडलाइन के पीछे आई है!
खलनायक बनकर छा गए रणदीप हुड्डा
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने राणातुंगा नाम के खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है, जिसने दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना बटोरी। उनकी परफॉर्मेंस फिल्म का सबसे यादगार पहलू रही।
फिल्म की कहानी
‘Jaat’ की कहानी आंध्र प्रदेश के एक ऐसे गांव से शुरू होती है, जहां राणातुंगा का खौफनाक राज चलता है। गांव के लोग उसके जुल्म सहते रहते हैं, क्योंकि उसके खिलाफ बोलने का मतलब मौत है। लेकिन जब Jaat (Sunny Deol) गांव में आता है, तो अन्याय के खिलाफ बिगुल बजाता है और उसके बाद शुरू होता है ताबड़तोड़ एक्शन।
दमदार म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी
फिल्म का संगीत दिया है एस. थमन ने, जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी ऋषि पंजाबी ने निभाई है। बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल्स भी फिल्म की ताकत में चार चांद लगाते हैं।
Jaat 2 का ऐलान
‘Jaat’ की जबरदस्त सफलता के बाद Sunny Deol ने इसके सीक्वल ‘Jaat 2’ का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “Jaat एक नए मिशन पर लौट रहा है।”
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और पहले हफ्ते के अंत तक 61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। कुल मिलाकर ‘Jaat’ की कमाई 88 करोड़ रुपये से ज्यादा रही, हालांकि अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ की रिलीज के बाद इसकी कमाई में गिरावट देखी गई।
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
‘Jaat’ के बाद सनी देओल अब ‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।
‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे राजकुमार संतोषी निर्देशित कर रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
तो अगर आपने ‘Jaat’ सिनेमाघरों में मिस कर दी थी, तो अब तैयार हो जाइए 5 जून को नेटफ्लिक्स पर इस एक्शन धमाके का लुत्फ उठाने के लिए!
यह भी पढ़े: 10 साल बाद Google ने बदला अपना ‘G’ Logo, नया लुक दिखा ज्यादा मॉडर्न और डायनामिक
No Comments Yet