Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Chand Mera Dil : पकोड़े-चाय की तरह प्यार में पागल बनना है तो देखिए Ananyaऔर Lakshya की जोड़ी!

    Chand Mera Dil के पोस्टर में इतना प्यार कि इंटरनेट पर बाढ़ आ गई!


     

    Chand Mera Dil
    Chand Mera Dil

    07 नवंबर 2024, नई दिल्ली

    बॉलीवुड की नई जोड़ी Ananya Panday और Lakshya अपनी आने वाली फिल्म Chand Mera Dilके पहले पोस्टर में एक प्यारी और रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्देशक विवेक सोनी द्वारा बनाई जा रही है, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पोस्टर में अनन्या और लक्ष्या एक-दूसरे के बेहद करीब दिख रहे हैं, और यह तस्वीर उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार को बखूबी दर्शाती है।

    Ananya Panday ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है…”। इस कैप्शन के साथ उन्होंने फिल्म की रोमांटिक थीम का इशारा दिया, जिससे फिल्म के प्रति फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। अनन्या ने अपने को-स्टार लक्ष्या के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम को भी टैग किया है, जिससे उनकी इस फिल्म के प्रति उत्साह झलक रहा है। आप अनन्या पांडे का यह पोस्ट यहाँ देख सकते हैं।

    यह भी पढ़े: ‘Singham Again’ का भव्य अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन: 1900 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज और भारत में IMAX का एक्सक्लूसिव सौदा

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

    जैसे ही अनन्या ने इस पोस्टर को शेयर किया, फैंस और उनके दोस्तों ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी। धर्मा प्रोडक्शंस ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “All ❤️s for this jodi!” वहीं, अनन्या की दोस्त शनाया कपूर ने लिखा, “ur so pretty anni❤️ let’s get ur nose pierced rn,” जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनन्या के इस नए लुक ने उनके करीबी दोस्तों को भी खूब प्रभावित किया है।

    चांद मेरा दिल की इस पहली झलक ने फैंस के दिलों में फिल्म के लिए उम्मीदें जगा दी हैं। अनन्या और लक्ष्या की इस नई जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों में अब उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

    यह भी पढ़े: सिंघम अगेन ट्रेलर: श्रीलंका में रावण से टक्कर लेने पहुंचे अजय देवगन, फैंस को मिली एक्शन की डबल डोज

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss