Dipika Kakar का क्लोथिंग ब्रांड DKI हुआ बंद, महीनों में ही थमा कारोबार

सपनों की दुकान हुई बंद, Dipika Kakar का फैशन ब्रांड DKI कुछ ही महीनों में थमा
07 मई 2025 , नई दिल्ली।
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और अब फुल टाइम व्लॉगर बन चुकीं Dipika Kakar एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह उनकी कोई यूट्यूब वीडियो या पर्सनल लाइफ नहीं, बल्कि उनका फैशन ब्रांड है, जो उन्होंने कुछ समय पहले बड़े उत्साह के साथ लॉन्च किया था।
Dipika Kakar ने ‘DKI’ नाम से महिलाओं के लिए एक एथनिक क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया था, जिसकी उन्होंने अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया पर काफी प्रमोशन भी किया। इस ब्रांड के जरिए Dipika Kakar का सपना था कि वो कुछ अपना और अलग करें, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ महीनों में ही उनका ये सपना अधूरा रह गया।
ऑनलाइन लॉन्च के बावजूद नहीं मिला रिस्पॉन्स
Dipika Kakar का यह ब्रांड पूरी तरह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित था और उन्होंने इसे खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया था। लेकिन ग्राहक ना तो डिजाइन से प्रभावित हुए और ना ही कीमतों से खुश। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने ब्रांड के कपड़ों की क्वालिटी और ओवरप्राइसिंग को लेकर निगेटिव रिव्यू दिए।
पहले भी फ्लॉप हो चुका है Dipika Kakar का बिजनेस वेंचर
यह पहली बार नहीं है जब Dipika Kakar का फैशन ब्रांड बंद हुआ हो। इससे पहले भी उन्होंने अपनी ननद सबा इब्राहिम के साथ मिलकर एक क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया था, लेकिन वो भी ज्यादा दिन नहीं टिक सका। उस वेंचर को लेकर भी ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं कुछ खास नहीं थीं और अंत में वो कारोबार भी बंद हो गया था।
यह भी पढ़े: Met Gala 2025: Shah Rukh Khan का ग्लैमरस डेब्यू, लेकिन विदेशी मीडिया के सवाल ने किया हैरान!
अब तक चुप्पी साधे हैं Dipika Kakar और शोएब
DKI की बंदी को लेकर अब तक Dipika Kakar और उनके पति शोएब इब्राहिम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि Dipika Kakar इस ब्रांड को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता चुकी थीं और लंबे समय से इसकी तैयारी कर रही थीं।
फराह खान ने की थी सराहना
दिलचस्प बात यह है कि ब्रांड के लॉन्च के समय बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने भी DKI की तारीफ की थी और उसे सपोर्ट किया था। लेकिन इतनी सराहना के बावजूद ब्रांड मार्केट में ज्यादा समय नहीं टिक पाया।
साफ है कि फैशन इंडस्ट्री में सिर्फ नाम या फैन फॉलोइंग ही काफी नहीं होती, ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी और वाजिब कीमत की उम्मीद होती है। फिलहाल DKI की बंदी से दीपिका के फैंस जरूर मायूस हैं।
यह भी पढ़े: नमो केन्द्र के अध्यक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से मोदी सरकार की दृढ़ प्रतिक्रिया की सराहना की
No Comments Yet