Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

महाकुंभ से म्यूजिक वीडियो तक: वायरल गर्ल Monalisa का चमकता सितारा, पहला गाना ‘सादगी’ हुआ रिलीज

महाकुंभ से म्यूजिक वीडियो तक: वायरल गर्ल Monalisa का चमकता सितारा, पहला गाना ‘सादगी’ हुआ रिलीज

Monalisa की आंखों ने फिर चलाया जादू—पहले ही गाने में लूटी महफिल

नई दिल्ली, 14 जून 2025

महाकुंभ में साधारण सी दिखने वाली माला बेचने वाली एक लड़की की आंखें सोशल मीडिया पर कहर बरपा गई थीं। कुछ ही दिनों में वह एक चेहरा नहीं, एक नाम बन गई—Monalisa। और अब, 2025 की शुरुआत में अचानक इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली Monalisa ने अपनी एक्टिंग जर्नी की औपचारिक शुरुआत भी कर दी है।

शनिवार को उनका पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ रिलीज हो गया है, जिसने उनके लाखों फैंस को उत्साहित कर दिया है।

सफेद लहंगे में दिखीं परी जैसी—‘सादगी’ से मिली शुरुआत


‘सादगी’ गाने में मोनालिसा अभिनेता उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आई हैं। वीडियो में मोनालिसा की सादगीभरी मुस्कान, एक्सप्रेशंस और कैमरे के सामने उनका आत्मविश्वास देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह उनका डेब्यू है। सफेद लहंगे में वो एकदम परी सी नजर आ रही हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Singh (@utkarshsinghofficial_)

इस रोमांटिक गाने के बोल जितने मधुर हैं, उतनी ही खूबसूरत है Monalisa और उत्कर्ष की केमिस्ट्री, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Karishma Kapoor के पूर्व पति और मशहूर उद्योगपति Sanjay Kapur का निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक

सोशल मीडिया पर मची तारीफों की बाढ़

  • गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
  • एक यूज़र ने लिखा, “मोना तो हैं ही दिल चुराने वाली।”
  • दूसरे ने कहा, “जिस एंगल से देखो, मोनालिसा उतनी ही खूबसूरत लगती हैं—नाम सार्थक कर दिया।”
  • एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “उत्कर्ष और मोनालिसा की जोड़ी ऑनस्क्रीन जादू बिखेर रही है।”
  • कुछ ही घंटों में वीडियो को हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुंभ की भीड़ से बॉलीवुड की रौशनी तक


जनवरी 2025 में प्रयागराज के महाकुंभ में जब Monalisa माला बेच रही थीं, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि कुछ ही समय में वह स्क्रीन पर दिखाई देंगी। लेकिन किस्मत को शायद यही मंज़ूर था। उनकी मासूम आंखों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उन्होंने रातों-रात पहचान बना ली।

इस वायरल क्लिप ने निर्देशक सनोज मिश्रा की नजरें खींचीं, जिन्होंने तुरंत Monalisa को फिल्मों में काम देने की इच्छा जताई थी। अब उनका पहला कदम म्यूजिक इंडस्ट्री में पड़ चुका है और Monalisa एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

क्या Monalisa अगली बड़ी स्टार बनने जा रही हैं?


Monalisa की यह शुरुआत जितनी सराही जा रही है, उससे यही लग रहा है कि वह केवल वायरल सेंसेशन नहीं, बल्कि लंबी रेस की घोड़ी हैं। अभिनय की झलक, स्क्रीन प्रेजेंस और दर्शकों से जुड़ाव—उनमें एक स्टार बनने की तमाम संभावनाएं दिख रही हैं।

आने वाले दिनों में Monalisa फिल्मों में भी नजर आएंगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपनी पहचान को एक मुकाम तक ले जा पाएंगी या नहीं। फिलहाल तो इंटरनेट और दिलों पर उनकी ही राज है।

यह भी पढ़े: द्वारका अग्निकांड: बच्चों को बचाने की आखिरी कोशिश में यश यादव हार गए, तमाशबीन बनी रही पूरी सोसायटी

No Comments Yet

Leave a Comment