Friday, December 6, 2024
spot_img

Latest Posts

तैयार हो जाइए, बचपन का सुपरहीरो लौट आया! क्या होगा इस बार का मिशन?

बचपन की यादें ताज़ा करने आ रहा है Shaktiman !


09 नवंबर 2024, नई दिल्ली

90 के दशक में बच्चों के दिलों पर राज करने वाला सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ जल्द ही एक बार फिर लौटने वाला है! इस बात की घोषणा खुद मुकेश खन्ना ने की है, जो शो में शक्तिमान का आइकॉनिक किरदार निभाते थे। उनके यूट्यूब चैनल “भीष्म इंटरनेशनल” पर जारी एक खास टीज़र ने दर्शकों में उत्सुकता और खुशी की लहर दौड़ा दी है। इस टीज़र में शो के पुराने क्लिप्स के साथ एक संदेश दिया गया है— “उसके लौटने का समय आ गया है”—जो बचपन के इस पसंदीदा सुपरहीरो की वापसी का इशारा कर रहा है।

शक्तिमान ने 1997 से 2005 तक पूरे भारत को एंटरटेन किया और अब इस सुपरहीरो की वापसी का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर पहले भी हिंट दिया था कि फैंस को जल्दी ही अपने बचपन के इस सुपर हीरो से फिर से मिलने का मौका मिलेगा। उन्होंने लिखा था, “हम इसे पूरे फिल्मिंग का समापन करते हैं,” जिससे संकेत मिला कि शक्तिमान की कहानी एक नए अंदाज में पेश होने वाली है।

यह भी पढ़े: Chand Mera Dil : पकोड़े-चाय की तरह प्यार में पागल बनना है तो देखिए Ananyaऔर Lakshya की जोड़ी!

टीज़र में बच्चों पर “अंधकार और बुराई” की बात करते हुए मुकेश खन्ना ने “आजादी के दीवानों ने जंग लड़ी फिर जाने दी…” जैसी जोशीली पंक्तियां गाई हैं, जो दर्शकों में एक अलग ही जोश भर देती हैं। यह संकेत है कि शक्तिमान न केवल एक सुपरहीरो बल्कि एक सुपर टीचर के रूप में भी वापसी करेगा, जो बच्चों और युवाओं को सही राह दिखाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

यह शो अपने समय में 400 से अधिक एपिसोड तक टेलीकास्ट हुआ था, और दूरदर्शन पर इसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते थे। अब खबर है कि यह वापसी संभवतः एक नई फिल्म के रूप में होगी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फैंस अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब वे अपने इस पुराने सुपरहीरो को फिर से पर्दे पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़े:  प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर रिलीज, टीज़र का इंतजार कर रहे फैंस

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.