‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ फेम Bhavana Sharma का बोल्ड बेज़ लुक सोशल मीडिया पर छाया, फैंस बोले – सिंप्लिसिटी में भी ग्लैमर

ग्लैमर और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बो, “Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin” फेम Bhavana Sharma ने फिर किया सबको इंप्रेस
नई दिल्ली, 19 जून 2025
टीवी इंडस्ट्री की उभरती हुई खूबसूरत अदाकारा Bhavana Sharma ने एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्रेस से फैंस का दिल जीत लिया है। ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ सीरियल में सावी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली भाविका ने हाल ही में अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
इस बार Bhavana Sharma ने अपने फैंस को बेज़ कलर की बोल्ड रैप ड्रेस में बेहद स्टाइलिश अंदाज दिखाया है। यह आउटफिट न सिर्फ उनके फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, बल्कि उनकी एलिगेंस को भी उभार रहा है।
फोटोशूट किसी लग्ज़री लाउंज में हुआ प्रतीत हो रहा है, जहां भाविका कभी नाचोज़ का लुत्फ उठाती दिखीं, तो कभी अपनी मासूम मुस्कान से कैमरे को दीवाना बनाती नज़र आईं। उनके इस लुक को और भी खास बना रहे थे सटल कर्ल्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स, जिन्होंने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
यह भी पढ़े: Ranveer Singh की ‘Dhurandhar’ का टीज़र जल्द रिलीज, जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को खास तोहफा
उनकी पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बरसात कर दी। किसी ने उन्हें “एलिगेंट क्वीन” कहा, तो किसी ने लिखा – “सादगी में भी कहर ढा दिया!” वहीं एक यूजर ने तो Bhavana Sharma को “हॉटनेस विद ग्रेस” कहकर ट्रोल फ्री स्टाइल कॉम्प्लीमेंट दे डाला।
चाहे टीवी स्क्रीन पर अपने किरदार से दर्शकों को बांधना हो या ऑफ-स्क्रीन अपने फैशन से चर्चा में आना— Bhavana Sharma हर बार अपने अंदाज से सबका ध्यान खींच ही लेती हैं।
स्टाइल मीटर कहता है – बेज़ अब बोरिंग नहीं, बल्कि बोल्ड और ब्यूटीफुल है, और Bhavana Sharma ने इसे साबित भी कर दिया है।
यह भी पढ़े: उत्तर भारत से लेकर मुंबई तक बारिश का कहर, बिहार-झारखंड में बाढ़ की आशंका, एनडीआरएफ अलर्ट पर
No Comments Yet