Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    John Abraham की फिल्म ‘The Diplomat’ जल्द होगी रिलीज़, जानिए पूरी कहानी

    सच्ची घटना पर आधारित John Abraham की ‘The Diplomat’ 14 मार्च को होगी रिलीज़


    13 मार्च 2025 ,नई दिल्ली

    बॉलीवुड अभिनेता John Abraham इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘The Diplomat’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारतीय राजनयिक जितेंद्र पाल सिंह (जेपी सिंह) की भूमिका निभाई है, जिन्होंने पाकिस्तान में फंसी भारतीय लड़की उजमा अहमद को देश वापस लाने में मदद की थी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन John Abraham का कहना है कि इसमें पाकिस्तान को नीचा दिखाने का कोई मकसद नहीं है।

    John Abraham का बयान

    फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में John Abraham ने कहा, “जैसी फिल्में मैं करता हूं, ‘मद्रास कैफे’, ‘बाटला हाउस’, ‘परमाणु’, ये सब मुझे पसंद हैं। यह सिर्फ एक जियो-पोलिटिकल (भू-राजनीतिक) फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें एक मानवीय कहानी भी है। आमतौर पर फिल्मों में पाकिस्तान को नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है, लेकिन ‘The Diplomat’ ऐसी फिल्म नहीं है। यह उजमा अहमद और डिप्लोमैट जेपी सिंह की संघर्ष भरी कहानी को दर्शाती है।”

    क्या है ‘The Diplomat’ की कहानी?

    यह फिल्म उजमा अहमद नाम की एक भारतीय लड़की की सच्ची घटना पर आधारित है। दिल्ली की उजमा की इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान के ताहिर नाम के व्यक्ति से पहचान हुई थी। ताहिर मलेशिया में ड्राइवर था और उसने उजमा को मलेशिया में नौकरी का झांसा दिया। उजमा पहले मलेशिया गई और फिर भारत लौट आई। बाद में वह ताहिर से मिलने पाकिस्तान चली गई।

    पाकिस्तान पहुंचने के बाद, ताहिर ने उसे नशीली दवाइयां देकर खैबर-पख्तूनख्वा के एक गांव ले गया, जहां उसने जबरन शादी कर ली और उसे प्रताड़ित किया। किसी तरह उजमा भारतीय एंबेसी तक पहुंचने में कामयाब रही, जहां जेपी सिंह ने उसकी मदद की और उसे भारत वापस लाने का रास्ता बनाया।

    यह भी पढ़े: ‘Metro… इन दिनों’ : प्यार, किस्मत और सिटी लाइफ की अनोखी कहानी

    फिल्म की स्टार कास्ट

    फिल्म में John Abraham मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सादिया खतीब ने उजमा अहमद का किरदार निभाया है।
    इसके अलावा फिल्म में—

    कुमुद मिश्रा – वकील के रूप में
    रेवती – दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के किरदार में
    शारिब हाशमी और अश्वत भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जबकि कहानी रितेश शाह ने लिखी है।

    कब होगी रिलीज़?

    ‘The Diplomat’ 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

    ये भी पढ़ें :- बड़े परदे पर फ्लॉप, लेकिन OTT पर मचा रही है धूम

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss