Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

“Metro… In Dino”: 18 साल बाद लौट रहा है प्यार और रिश्तों का वो ताना-बाना

"Metro… In Dino": 18 साल बाद लौट रहा है प्यार और रिश्तों का वो ताना-बाना

‘Metro… In Dino’ में उलझे दिल, बदलती सोच और अधूरे रिश्तों की दास्तान

नई दिल्ली, 05 जून 2025

डायरेक्टर अनुराग बासु एक बार फिर प्यार, रिश्तों और शहर की आपाधापी में उलझे इंसानों की कहानियों को लेकर हाज़िर हैं। 18 साल पहले आई फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ ने महानगरों में रहने वाले लोगों की भावनाओं, उलझनों और अधूरे प्यार को बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था। अब उसी जज़्बात को नए दौर के किरदारों के साथ बुनती फिल्म ‘Metro… In Dino’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

एक और बार शहर के बीच रिश्तों की खोज


‘Metro… In Dino’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में अलग-अलग कहानियों के ज़रिए यह दिखाया गया है कि किस तरह आज भी बड़े शहरों में लोग प्यार की तलाश में खुद को खो बैठते हैं, कभी डरते हैं तो कभी टूटकर किसी से जुड़ जाते हैं। अनुराग बासु एक बार फिर वही पुरानी जानी-पहचानी संवेदनाओं को आज के माहौल और पीढ़ी के साथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।

जब ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ ने बदले थे हिंदी सिनेमा के मायने


साल 2007 में रिलीज हुई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ एक प्रयोगात्मक फिल्म थी, जिसमें शहरी जीवन, विवाहेतर संबंध, अकेलापन और प्यार की प्यास को बेहद संजीदगी से दिखाया गया था। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, इरफान खान, धर्मेंद्र, कंगना रनौत, केके मेनन और शरमन जोशी जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था। इस फिल्म के गाने भी उतने ही गहरे थे जितनी इसकी कहानियाँ – और सभी को खूब पसंद आए। करीब 9.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की थी और अपने वर्ग में बड़ी सफलता मानी गई थी।

यह भी पढ़े: अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’ का धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल, 6 जून को सिनेमाघरों में मचेगा हंसी का तूफान!

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

अब सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की बारी


सीक्वल यानी ‘Metro… In Dino’ में इस बार कई नए चेहरे जुड़ गए हैं। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार इस बार रिश्तों की उलझनों को अपनी परफॉर्मेंस से गहराई देने वाले हैं। ट्रेलर में सारा अली खान की झलक को लेकर खासा क्रेज़ है, और माना जा रहा है कि ये किरदार उनके करियर के लिए एक मजबूत मोड़ बन सकता है।

क्या इस बार भी वही जादू दोहराया जाएगा?


‘Metro… In Dino’ उस दौर में आ रही है जब ओटीटी कंटेंट और सोशल मीडिया के ज़रिए प्यार के मायने बदल चुके हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुराग बासु एक बार फिर दर्शकों के दिलों को वैसे ही छू पाएंगे जैसे उन्होंने 2007 में किया था।

4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शकों को न सिर्फ एक भावनात्मक अनुभव की उम्मीद है, बल्कि उस सिनेमा की भी जो दिल की तहों को छू जाए — ठीक वैसे ही जैसे ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ ने किया था।

यह भी पढ़े: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 मौतें: जश्न में मातम, पर जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं

No Comments Yet

Leave a Comment