‘Dhurandhar’ में पाकिस्तानी आतंकी बनेंगे Ranveer Singh, भिड़ेंगे Akshaye Khanna से – हर किरदार का होगा अलग BGM

Ranveer Singh की पहली निगेटिव भूमिका से बढ़ी फिल्म की उत्सुकता
नई दिल्ली, 29 मई 2025
बॉलीवुड में एक और बड़ी देशभक्ति से भरपूर एक्शन फिल्म “Dhurandhar” सुर्खियों में है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि अभिनेता Ranveer Singh इस फिल्म में पाकिस्तानी आतंकवादी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि Akshaye Khanna एक भारतीय अधिकारी के रूप में उनसे भिड़ते दिखाई देंगे।
फिल्म का प्लॉट और किरदार
फिल्म “Dhurandhar” एक इंटेंस थ्रिलर बताई जा रही है जिसमें भारत-पाकिस्तान संबंधों के बीच पनप रहे आतंकी खतरे को दर्शाया जाएगा। Ranveer Singh अपने करियर में पहली बार नकारात्मक किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं Akshaye Khanna एक बार फिर अपने गंभीर और प्रभावशाली अभिनय से एक इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका में स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
निर्देशन और संगीत
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं, जो पहले “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” जैसी जबरदस्त देशभक्ति फिल्म बना चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने इस फिल्म के लिए बेहद खास बैकग्राउंड स्कोर (BGM) तैयार किया है। खास बात यह है कि फिल्म के हर एक प्रमुख किरदार के लिए अलग-अलग थीम म्यूजिक तैयार किया गया है, जो उनके व्यक्तित्व को और उभारता है।
यह भी पढ़े: ‘Maamla Legal Hai’ सीज़न 2 की शूटिंग शुरू, कोर्ट में लौटेगी हंसी की सुनवाई!
सोशल मीडिया पर उत्साह
ट्विटर हैंडल पर एक यूज़र द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, “यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। हर किरदार का अलग BGM होगा और आदित्य धर ने कुछ शानदार म्यूज़िक तैयार किए हैं।” इस ट्वीट के साथ साझा की गई तस्वीरों में रणवीर और अक्षय दोनों के लुक भी वायरल हो गए हैं।
जहां Ranveer Singh की निगेटिव भूमिका दर्शकों के लिए एक नई पेशकश होगी, वहीं Akshaye Khanna की संजीदगी से भरी परफॉर्मेंस एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचेगी। यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति, एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देने जा रही है।
यह भी पढ़े: IPL 2025 क्वालिफायर-1: विराट-श्रेयस की भिड़ंत में किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
1 Comment