‘Drishyam 3’ की रिलीज डेट घोषित, विजय सलगांवकर की कहानी में जुड़ेंगे नए रहस्य

2 अक्टूबर 2026 को खुलेगा ‘Drishyam 3’ का नया राज, विजय फिर देगा पुलिस को चकमा?
नई दिल्ली, 31 मई 2025
भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘Drishyam’ एक बार फिर दर्शकों के लिए तैयार है। मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की तीसरी किस्त ‘Drishyam 3’ को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म 2 अक्टूबर 2026, गांधी जयंती के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
तरण आदर्श ने की रिलीज डेट की पुष्टि
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को कन्फर्म करते हुए लिखा कि ‘Drishyam 3’ को अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। यह तारीख फिल्म के लिए बेहद रणनीतिक मानी जा रही है, क्योंकि गांधी जयंती पर छुट्टी का फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दिला सकता है।
एक बार फिर निर्देशन करेंगे अभिषेक पाठक
‘Drishyam 2’ से दर्शकों का दिल जीत चुके अभिषेक पाठक इस बार भी डायरेक्टर की कमान संभाल रहे हैं। उनकी पिछली डायरेक्शन स्किल्स ने जिस तरह दर्शकों और समीक्षकों का भरोसा जीता, उससे तीसरे भाग को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़े: Karan Johar ला रहे हैं धमाकेदार रियलिटी शो ‘The Traitors’, 12 जून से अमेज़न प्राइम पर होगा स्ट्रीम
क्या इस बार उजागर होगा विजय का राज?
‘Drishyam’ की कहानी हमेशा से दर्शकों को बांधे रखती आई है। विजय सलगांवकर की चालाकी और उसकी फैमिली को बचाने की हरसंभव कोशिश फिल्म की पहचान बन चुकी है।
पहले भाग में बेटी द्वारा किए गए एक हादसाती मर्डर को छुपाना और दूसरे भाग में पुलिस को बार-बार चकमा देना, दोनों ने दर्शकों को चौंका दिया। अब तीसरे भाग में सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या इस बार विजय का छुपा सच सामने आएगा?
पुरानी स्टारकास्ट करेगी वापसी
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ श्रिया सरन, इशिता दत्ता और तब्बू की वापसी भी तय मानी जा रही है। इन कलाकारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और प्रभावशाली परफॉर्मेंस हमेशा से फिल्म की ताकत रही है।
थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर होगी ‘Drishyam 3’
‘Drishyam 3’ को पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम18 मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। मेकर्स ने वादा किया है कि फिल्म एक बार फिर दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने में कामयाब होगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजय इस बार भी कानून से बच निकलता है या उसकी किस्मत पलट जाती है। जो भी हो, ‘Drishyam 3’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है।
यह भी पढ़े: RCB ने रचा इतिहास, पंजाब को हराकर 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची
No Comments Yet