ईद से पहले होली पर Salman Khan का धमाका, ‘Sikandar’ के नए गाने ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
11 मार्च 2025 , नई दिल्ली
ईद के मौके पर Salman Khan की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Sikandar’ रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले भाईजान ने अपने फैंस को होली का एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी फिल्म का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज कर दिया है, जो पूरी तरह से होली के रंग में रंगा हुआ है। इस गाने में Salman Khan का जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है, और उनके साथ पूरा माहौल रंगों से सराबोर नजर आ रहा है।
होली के रंग में डूबे Salman Khan
गाने के वीडियो में चारों तरफ रंगों की बौछार नजर आ रही है। भाईजान भी होली के जश्न में पूरी तरह डूबे दिख रहे हैं। उनका एनर्जेटिक अंदाज और दमदार परफॉर्मेंस इस गाने को और भी खास बना रहा है। यह ‘Sikandar’ का दूसरा गाना है, इससे पहले रिलीज हुआ ‘जोहरा जबीं’ पहले ही सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा चुका है। अब होली पर आए इस गाने को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
यह भी पढ़े: Salman Khan की ‘Sikandar’ का स्वैग दिखा टीजर में, ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय?
‘Sikandar’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है और इसे ईद के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। Salman Khan के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें उनका जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में Salman Khan के अपोजिट साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म, एआर मुरुगदास की डायरेक्शन
‘Sikandar’ को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनाया गया है, जबकि इसे मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। मुरुगदास वही निर्देशक हैं जिन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ बनाई थी। ऐसे में उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि ‘सिकंदर’ भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
सत्यराज निभा रहे हैं विलेन का किरदार
इस फिल्म में एक और दमदार किरदार नजर आने वाला है। ‘बाहुबली’ में कटप्पा का यादगार रोल निभाने वाले सत्यराज इस फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे। उनकी मौजूदगी से फिल्म में रोमांच और भी बढ़ने वाला है।
फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज
Salman Khan की हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन ‘Sikandar’ को लेकर एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही है। होली के मौके पर आए ‘बम बम भोले’ गाने ने इस क्रेज को और भी बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि जब यह फिल्म ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी तो कितना धमाल मचाएगी।
यह भी पढ़े: ‘शो मिलते ही 10 दिन में खा गई मेरी नौकरी…’ दीपिका कक्कड़ पर पूर्व कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप