Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Netflix पर आ रहा है “The Roshans” रोशन परिवार के तीन पीढ़ियों की अनदेखी कहानी

    Roshan परिवार की कहानी जल्द होगी आपके सामने: Netflix का बड़ा ऐलान!


    04 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    हिंदी सिनेमा में दशकों से अपनी पहचान बनाने वाले रोशन परिवार की अनकही कहानी अब दर्शकों के लिए सामने आएगी। Netflix ने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ “The Roshans” का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस सीरीज़ में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के योगदान, उनके संघर्ष और सफलता की दास्तान को दिखाया जाएगा।

    Instagram पर Netflix ने शेयर किया पोस्टर

    Netflix इंडिया ने अपने Instagram हैंडल पर डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर साझा करते हुए लिखा,
    “A profound journey through legacy and love with the family that brought music, magic, and unforgettable moments to Hindi cinema. Watch The Roshans, coming soon, only on Netflix.”

    पोस्टर में Hrithik Roshan, Rakesh Roshan, और Rajesh Roshan की शानदार ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर नजर आ रही है। बैकग्राउंड में रोशन लाल नागरथ का चेहरा दिखाई दे रहा है, जो इस परिवार के म्यूजिकल जीनियस का प्रतीक है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    यह भी पढ़े: Lucky Bhaskar Review : ठगी का ऐसा प्यार कि दिल जीत ले!

    तीन पीढ़ियों की कहानी

    यह सीरीज़ रोशन लाल नागरथ उर्फ रोशन साहब से शुरू होकर उनके बेटों राकेश रोशन और राजेश रोशन और फिर उनके पोते ऋतिक रोशन तक की यात्रा को दिखाएगी। म्यूजिक, निर्देशन और अभिनय में इस परिवार का योगदान हिंदी सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है।

    क्या कहा रोशन परिवार ने?

    Roshans  परिवार ने अपने बयान में कहा,
    “हम नेटफ्लिक्स के साथ इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। यह हमारी अनकही कहानियों को दुनिया के सामने लाने का सही माध्यम है।”

    डायरेक्टर का क्या है कहना?

    डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर शशि रंजन ने कहा,
    “रोशन परिवार की कहानी को निर्देशित करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह कहानी न केवल उनके योगदान को दर्शाती है, बल्कि उनके जुनून और समर्पण को भी दिखाती है।”

    कब होगी रिलीज?

    डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन पोस्टर और कैप्शन ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। जल्द ही यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

    Hrithik Roshan के फैंस की प्रतिक्रिया

    Hrithik Roshan  के फैंस ने पोस्टर पर जमकर प्यार बरसाया। एक फैन ने लिखा, “The Roshan name is synonymous with brilliance in Indian cinema. Here’s to generations of unforgettable contributions!”

    अब देखना यह है कि यह डॉक्यूमेंट्री सिनेमा प्रेमियों के लिए कितनी खास बनती है। आप भी तैयार हो जाइए, क्योंकि रोशन परिवार की चमचमाती विरासत और अनसुनी कहानियां जल्द ही पर्दे पर आने वाली हैं!

    यह भी पढ़े: Bollywood से South Cinema तक: सफलता और चुनौतियों पर Manoj Kumar Sharma का नजरिया

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss