Hrithik , Farhan और Abhay की नई तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की उम्मीदें!
03 मार्च 2025 , नई दिल्ली
Farhan Akhtar की चर्चित फिल्म Zindagi Na Milegi Dobara (ZNMD) आज भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। Hrithik Roshan, Abhay Deol और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है, बल्कि इसके सीक्वल की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में फिल्म से जुड़े एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिससे फैंस को लगा कि शायद सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। अब इस पर खुद Farhan Akhtar ने अपना बयान दिया है।
क्या ZNMD 2 की अटकलें सच हैं?
हाल ही में, Farhan Akhtar ने एक इंटरव्यू के दौरान Zindagi Na Milegi Dobara के संभावित सीक्वल को लेकर बात की। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में Farhan Akhtar , Hrithik Roshan और Abhay Deol एक साथ डिनर करते नजर आए थे। दिलचस्प बात यह थी कि टेबल पर द थ्री मस्किटियर्स नामक किताब रखी थी, जिससे फैंस ने अंदाजा लगाया कि तीनों किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
हालांकि, Farhan Akhtar ने इस अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि यह वीडियो सिर्फ एक कैंडिड मोमेंट था, जिसे उनकी पत्नी शिबानी अख्तर ने मजाक में रिकॉर्ड करने का सुझाव दिया था। Farhan Akhtar ने स्पष्ट किया कि इस वीडियो का किसी फिल्म के सीक्वल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि सीक्वल बन रहा है या नहीं, आप महिलाओं से पूछिए, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”
यह भी पढ़े: ‘Nadaaniyan’ के साथ डिजिटल डेब्यू करेंगे Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor, टीज़र हुआ ट्रेंड!
1 मार्च को Hrithik Roshan , Farhan Akhtar और Abhay Deol एक बार फिर साथ नजर आए। तीनों ने एक विंटेज कार में बैठकर तस्वीर खिंचवाई और सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया – “इसमें वक्त लगा, लेकिन हमने आखिरकार हां कह दिया।” बस, इसी कैप्शन ने फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर दिया और लोगों ने फिर से कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या वाकई जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 बनने वाली है?
View this post on Instagram
हालांकि, फरहान के हालिया स्पष्टीकरण को देखते हुए, यह सवाल अब भी बना हुआ है – क्या यह तस्वीर सिर्फ एक इत्तेफाक थी या इसके पीछे कोई बड़ा प्लान छिपा है?
क्या वाकई दोबारा जादू बिखरेगा ZNMD का?
2011 में रिलीज हुई यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी थी, जो स्पेन में एक यात्रा पर निकलते हैं और जिंदगी को नए नजरिए से देखना सीखते हैं। दोस्ती, प्यार, आत्म-खोज और डर पर विजय पाने जैसे गहरे भावनात्मक विषयों को छूने वाली इस फिल्म ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी थी।
हाल ही में, तीनों स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिससे पता चला कि वे अबू धाबी के यास आइलैंड के एक विज्ञापन अभियान का हिस्सा हैं। लेकिन क्या यह सिर्फ एक ब्रांड प्रमोशन था या इसके पीछे कुछ और भी चल रहा है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!
फिलहाल, फैंस को उम्मीद है कि Zindagi Na Milegi Dobara का जादू दोबारा बड़े पर्दे पर लौटेगा।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में आने वाला है ईमोशनल ट्विस्ट, क्या परिवार से मिलकर पलट जाएगा खेल