Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

कोरोना संक्रमित हुईं 90s की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी – लोगों से मास्क पहनने और सतर्क रहने की अपील

19 मई 2025 , नई दिल्ली

90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह फिल्मों की नहीं, बल्कि उनकी तबीयत को लेकर है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और मास्क पहनने की अपील भी की।

शिल्पा ने अपने पोस्ट में लिखा,
“Hello people! I’ve been tested Positive for COVID. Stay Safe and wear your masks! – Shilpa Shirodkar”

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shirodkar Ranjit (@shilpashirodkar73)

इस छोटे से संदेश में शिल्पा ने ना सिर्फ अपनी सेहत की जानकारी दी, बल्कि अपने फॉलोअर्स को एक बार फिर कोरोना के प्रति जागरूक रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा,
“Stay Safe ❤️”

इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की।

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट किया,
“Oh god!!! Take care Shilpaaa… speedy recovery ❤️❤️”

वहीं चुम दरांग ने लिखा,
“Get well soon ❤️”

जूही बब्बर ने कहा,
“Oh shucks!! Take care my dear ❤️”

इसके अलावा नम्रता शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, और डियाने पांडे समेत कई सेलेब्स और फैंस ने शिल्पा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

कोरोना की फिर से दस्तक?


शिल्पा शिरोडकर की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर कोविड-19 के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक मशहूर सेलेब्रिटी का कोविड पॉजिटिव पाया जाना एक बार फिर लोगों के लिए सतर्कता का संकेत है। शिल्पा का यह संदेश कि “मास्क ज़रूर पहनें”, बेहद ज़रूरी और प्रासंगिक है।

शिल्पा शिरोडकर: एक नज़र उनके करियर पर

शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था और खुदा गवाह, हम, आंखें, गोपी किशन, और बीवी नं.1 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आईं। उन्होंने अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। शादी के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन हाल के वर्षों में वह टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से दोबारा एक्टिव हुईं।

फैंस की उम्मीदें और दुआएं


फैंस और इंडस्ट्री के तमाम लोग उनकी इस पोस्ट को लेकर भावुक हैं और सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि शिल्पा जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस आएं।

No Comments Yet

Leave a Comment