KBC की होस्टिंग छोड़ेंगे Amitabh Bachchan , कौन होगा नया क्विज मास्टर?
12 मार्च 2025 , नई दिल्ली
बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan न केवल अपनी फिल्मों बल्कि लोकप्रिय क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। साल 2000 में इस शो की शुरुआत से ही बिग बी इसे होस्ट कर रहे हैं और उनकी बेहतरीन प्रस्तुति ने इसे घर-घर में पहचान दिलाई है। लेकिन अब खबर है कि वह जल्द ही इस शो को अलविदा कह सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amitabh Bachchan ने 82 साल की उम्र में केबीसी छोड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने पहले ही शो के निर्माताओं को संकेत दिया था कि वह अपने काम का बोझ कम करने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि सीजन 15 के दौरान उन्होंने सोनी टीवी को यह सूचना दी थी कि यह उनका अंतिम सीजन होगा। हालांकि, अभी तक बिग बी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
KBC के नए होस्ट की तलाश में जुटे मेकर्स
Amitabh Bachchan के बाद इस शो को होस्ट करने के लिए कई बड़े नामों पर विचार किया जा रहा है। हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में दर्शकों की पसंद सामने आई है।
इस सर्वे में 768 लोगों (408 पुरुष, 360 महिलाएं) से राय ली गई, जिसमें सबसे अधिक वोट शाहरुख खान को मिले। 63% लोगों ने उन्हें नया होस्ट बनाए जाने के पक्ष में वोट किया। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने पहले भी साल 2007 में KBC के तीसरे सीजन को होस्ट किया था, लेकिन वह दर्शकों को अमिताभ बच्चन की तरह प्रभावित नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़े: ‘Metro… इन दिनों’ : प्यार, किस्मत और सिटी लाइफ की अनोखी कहानी
#KBC16: #AmitabhBachchan Expresses Gratitude After Finishing #KaunBanegaCrorepati16’s Last Episode Shoothttps://t.co/jngsnCaEzL
— @zoomtv (@ZoomTV) March 12, 2025
अन्य दावेदार भी दौड़ में शामिल
शाहरुख खान के अलावा कुछ और नाम भी चर्चा में हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन (51%) – बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय भी इस दौड़ में आगे हैं। दर्शकों का मानना है कि उनकी बुद्धिमत्ता, शैली और आत्मविश्वास शो के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी (37%) – पूर्व क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी भी एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। उनकी शांत और प्रेरणादायक छवि लोगों को पसंद आ रही है।
हर्षा भोगले (32%) – मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले की बुद्धिमत्ता और बेहतरीन संवाद शैली भी उन्हें एक संभावित होस्ट बनाती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि KBC की विरासत किसके हाथों में जाती है। क्या शाहरुख खान को दोबारा मौका मिलेगा, या फिर ऐश्वर्या राय, एमएस धोनी जैसे नए चेहरे शो की कमान संभालेंगे? दर्शकों को इस बड़े फैसले का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें :- बड़े परदे पर फ्लॉप, लेकिन OTT पर मचा रही है धूम