International Yoga Day 2025: बॉलीवुड सेलेब्स ने योग के जरिए दिया सेहतमंद जीवन का संदेश

International Yoga Day 2025 पर सेलेब्स ने दिखाई फिटनेस की असली परिभाषा
नई दिल्ली, 21 जून 2025
आज 21 जून को पूरी दुनिया ने 10वां International Yoga Day बड़े उत्साह के साथ मनाया। भारत से लेकर विदेशों तक योग का उत्सव देखने को मिला। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा कर योग के महत्व को बताया और सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
मलाइका अरोड़ा: “योग सिर्फ एक दिन का नहीं, ज़िंदगीभर का साथ है”
फिटनेस की प्रतीक और योग प्रेमी मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे अलग-अलग योगासन करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “योग एक दिन का आयोजन नहीं है, यह एक जीवनशैली है। दिन की शुरुआत योग से करें और शांति के साथ इसे खत्म करें।”
शिल्पा शेट्टी: “योग को बचाना ज़रूरी है”
योग और आयुर्वेद की जबरदस्त समर्थक शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, “जब हमारे पास कुछ अनमोल होता है, तो उसकी अहमियत समझनी चाहिए। इस साल का थीम है ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’। आइए इस खजाने को खुद के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित करें।”
यह भी पढ़े: Ranveer Singh की ‘Dhurandhar’ का टीज़र जल्द रिलीज, जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को खास तोहफा
हिना खान: “योग, ध्यान और सांसों की ताकत”
कैंसर से जंग लड़ चुकीं और फिर से ज़िंदगी की नई शुरुआत कर रही अभिनेत्री हिना खान ने समुद्र किनारे योग करते हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “अच्छे व्यू के साथ योग करना एक अनुभव है। योग केवल शरीर की कसरत नहीं बल्कि आत्मा का उपचार भी है।”
नेहा धूपिया: “योग ने मेरी दुनिया बदल दी”
नेहा धूपिया ने भी International Yoga Day पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “मैं अपनी दुनिया के साथ योग करती हूं। योग ने मेरी सोच, जीवन और ऊर्जा को नया रूप दिया है। साथ ही आज मेरे योग गुरु का जन्मदिन भी है, यह मेरे लिए एक डबल सेलिब्रेशन है।”
योग: भारत से दुनिया तक
बता दें कि International Yoga Day की शुरुआत भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2014 में की थी और 2015 से हर साल 21 जून को यह दिन मनाया जाता है। योग न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है बल्कि आज यह पूरे विश्व में स्वास्थ्य और शांति का प्रतीक बन चुका है।
बॉलीवुड सितारों की ये पहल एक बार फिर साबित करती है कि योग केवल शरीर की कसरत नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है जो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक संतुलन लाती है। International Yoga Day पर सेलेब्स की ये पोस्ट लाखों फैंस को प्रेरित करती हैं कि वे भी योग को अपने जीवन में अपनाएं और स्वास्थ्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाएं।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली मेट्रो का विशेष इंतज़ाम: 21 जून को सुबह 4 बजे से शुरू होंगी सेवाएं
No Comments Yet