Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

दिल्ली के सांसद Manoj Tiwari ने राष्ट्रीय राजधानी में Ziddi Jatt का ट्रेलर लॉन्च किया

दिल्ली के सांसद Manoj Tiwari ने राष्ट्रीय राजधानी में Ziddi Jatt का ट्रेलर लॉन्च किया

रांझा विक्रम सिंह और सिंगा स्टारर फिल्म ‘Ziddi Jatt’ का हिंदी वर्जन का ट्रेलर 16 जून को दिल्ली के ले मेडियन होटल में लॉन्च किया गया। दिल्ली के सांसद Manoj Tiwari मुख्य अतिथि थे।

इस फिल्म का निर्माण रनिंग हॉर्स फिल्म्स और ग्लोबल टाइटन्स ने किया है और इसका निर्देशन सिमरनजीत सिंह ने किया है। इससे पहले वे ‘जट्ट बॉयज पुत्त जट्ट दे’, ’25 किल्ले, रब्बा रब्बा मिन्ह वर्सा’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

पंजाब में अवैध रेत खनन पर आधारित और एक्शन थ्रिलर फिल्म जिद्दी जट्ट में रांझा विक्रम सिंह, सिंघा, सारा गुरपाल और बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और माफिया संस्कृति का तड़का देती है।

रांझा विक्रम सिंह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं और उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने ‘हीरोपंती’, ‘हीरोपंती’ में मुख्य नकारात्मक भूमिका, ’25 किल्ले या रब्ब’, ‘राणा विक्रमा’, ‘फौजी कॉलिंग’ और कई अन्य सफल फिल्मों में भी काम किया है।

No Comments Yet

Leave a Comment