Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Salman Khan के सामने Ravi Kishan बॉलिंग करेंगे CCL में: मनोज तिवारी

    Sohail Khan की टीम में सलमान की एंट्री पर मनोज तिवारी का दिलचस्प चैलेंज


    18 जनवरी 2025, नई दिल्ली

    सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का 11वां सीजन फरवरी में दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। सीसीएल के कई मुकाबले राजधानी दिल्ली में खेले जाएंगे। इस बात की जानकारी मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खान ने दी। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोहेल खान के साथ मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह भी मौजूद थे, जो सीसीएल का हौसला बढ़ाने के लिए आए थे।

    इस अवसर पर बिहार दबंग टीम के कप्तान मनोज तिवारी, अभिनेता और सांसद रवि किशन, सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी, अभिनेता साकिब सलीम, समीर कोचर, जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर और अब्बास मुनि समेत कई अन्य सितारे भी उपस्थित थे।

     

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज तिवारी ने मजाकिया अंदाज में सोहेल खान से कहा, “आप अपने भाई सलमान खान को इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए।” इस पर सोहेल खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “वह मेरे भाई हैं और मैं उन्हें बतौर खिलाड़ी आपकी टीम को कैसे दे सकता हूं।”

    इस पर मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा, “कोई बात नहीं, आप अपनी ही टीम से सलमान को खिलाइए, लेकिन उन्हें खेलने के लिए जरूर बोलिए। अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा।”

    इसी तरह के खुशनुमा माहौल में सीसीएल की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी गई। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस, रणनीतियां और इस सीजन में जीतने के उनके इरादों पर चर्चा की गई। सभी टीमों ने अपनी जीत का दावा किया और इस बार सीसीएल का मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss