विदेशी जेल में 200 गुंडों से भिड़े Shah Rukh Khan, ‘KING’ के लिए शूट हुआ अब तक का सबसे खतरनाक सीन!”

बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक, Shah Rukh Khan, एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने एक्शन अवतार में वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार उनका अंदाज़ कुछ अलग है—कुछ ज़्यादा गंभीर, ज़्यादा खतरनाक और शायद अब तक का सबसे हिंसक।
विदेशी जेल में शूट हो रहा है सबसे खतरनाक सीन
मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। यहां Shah Rukh Khan की आने वाली फिल्म ‘KING’ की एक बेहद इंटेंस सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि यह सीन एक विदेशी जेल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें उनका किरदार अकेले ही अपराधियों के पूरे झुंड से भिड़ जाता है। फिल्म की कहानी तो फिलहाल गोपनीय रखी गई है, लेकिन जो तस्वीरें और खबरें बाहर आ रही हैं, वो काफी कुछ बयां कर रही हैं।

200 स्टंटमैन और इंटरनेशनल एक्शन एक्सपर्ट्स का साथ
इस सीन की खास बात यह है कि इसमें 200 से ज्यादा स्टंटमैन शामिल हैं। भीड़, हिंसा, गोलियां और एक अकेला असैसिन—ये सबकुछ एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाला है। निर्देशक Siddharth Anand ने इस सीन की कोरियोग्राफी के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय एक्शन एक्सपर्ट्स को बुलाया है, ताकि हर फ्रेम में रियलिज्म और थ्रिल बना रहे।
KING सीन जो बदल देगा फिल्म की दिशा
फिल्म की शूटिंग 21 जून तक इसी सीन के लिए जारी रहेगी। माना जा रहा है कि यह सीन फिल्म की कहानी में एक निर्णायक मोड़ लाएगा। इसकी भव्यता और तैयारी को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सीन थियेटर में सीटियां और तालियां तो पक्की करेगा ही, साथ ही SRK के करियर की सबसे यादगार एक्शन मोंटाज में से एक भी बन सकता है।
SRK की तैयारी: फिजिकल से लेकर इमोशनल तक
Shah Rukh Khan इस सीन के लिए पिछले कई हफ्तों से कठोर ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस किरदार में उन्हें केवल फिजिकली नहीं, इमोशनली भी खुद को झोंकना पड़ा है। वो खुद भी इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन इतना जरूर कह चुके हैं कि डायरेक्टर ने उन्हें सख्त हिदायत दी है कि फिल्म की डिटेल्स लीक न हों।
नई पीढ़ी की एंट्री और दिग्गजों की मौजूदगी
ये फिल्म सिर्फ SRK की वापसी नहीं, बल्कि उनकी बेटी सुहाना खान का भी थियेटर डेब्यू है। साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट इतनी मजबूत है कि हर किरदार को लेकर दर्शकों में अलग जिज्ञासा बनी हुई है। Suhana Khan, Deepika Padukone, Abhishek Bachchan, Jaideep Ahlawat, Arshad Warsi, Rani Mukerji, Anil Kapoor, Jackie Shroff, Saurabh Shukla, Raghav Juyal and Abhay Verma. जैसे नाम फिल्म की रेंज और स्केल को बयान करते हैं।

जब अभिषेक बनेंगे विलेन
अभिषेक बच्चन फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बाकी किरदारों की जानकारी अभी तक छुपाकर रखी गई है। यह सब मिलकर फिल्म में रहस्य और रोमांच को और बढ़ाता है।
म्यूज़िक भी होगा उतना ही धांसू
फिल्म का संगीत लोकप्रिय जोड़ी सचिन-जिगर तैयार कर रही है, और बैकग्राउंड स्कोर का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर के पास है। इससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का ऑडियो एक्सपीरियंस भी उतना ही पावरफुल होगा जितना इसका विजुअल ट्रीटमेंट।
रिलीज़ डेट से पहले ही बना चर्चा का केंद्र
‘KING’ की शूटिंग लगभग सौ दिनों तक चलेगी और इसे 2 अक्टूबर 2026, गांधी जयंती पर थिएटर में रिलीज़ करने की योजना है। जब फिल्म रिलीज़ होगी, तब शायद Shah Rukh Khan को एक नए अवतार में देखने का मौका मिलेगा—एक ऐसा अवतार जो फैंस को चौकाएगा, हैरान करेगा और लंबे समय तक याद रहेगा।
No Comments Yet