Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Vijay Deverakonda की ‘Kingdom’ की रिलीज डेट फिर बदली, अब 4 जुलाई को होगी भव्य रिलीज

Vijay Deverakonda की 'Kingdom' की रिलीज डेट फिर बदली, अब 4 जुलाई को होगी भव्य रिलीज

Vijay Deverakonda के फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार, एक्शन धमाका अब जुलाई में

15 मई 2025 , नई दिल्ली

साउथ इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता Vijay Deverakonda की आगामी पीरियड एक्शन फिल्म ‘Kingdom’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लंबे समय से इस मेगा बजट फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स को अब थोड़ा और सब्र करना होगा, क्योंकि एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

Vijay Deverakonda की टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि अब ‘Kingdom’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म 30 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में लगने वाले अतिरिक्त समय और बैकग्राउंड स्कोर के कार्य को पूर्ण करने के लिए इसे टाल दिया गया है।

फिल्म का भव्य स्केल और स्टार नैरेशन


‘Kingdom’ एक पीरियड ड्रामा है जिसमें Vijay Deverakonda एक दमदार योद्धा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का टीज़र पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। खास बात यह है कि फिल्म के तीन भाषाओं वाले टीज़र में नैरेशन जूनियर एनटीआर (तेलुगु), रणबीर कपूर (हिंदी) और सूर्या (तमिल) जैसे सुपरस्टार्स ने दिया है, जो फिल्म की भव्यता को और भी बढ़ाता है।

फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया


जैसे ही नई रिलीज डेट का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ फॉलोअर्स ने देरी पर नाराजगी जताई, वहीं अधिकांश प्रशंसकों ने मेकर्स के इस फैसले को समझदारी भरा बताया। एक यूजर ने एक्साइटमेंट जताते हुए लिखा, “अब तो 4 जुलाई का इंतजार है! Vijay Deverakonda का एक्शन अवतार देखने के लिए बेताब हैं।”

यह भी पढ़े:  Aamir Khan की ‘Sitaare Zameen Par’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, दिल छू लेने वाली कहानी फिर से तैयार है दर्शकों को भावुक करने के लिए

यह दूसरी बार है जब ‘Kingdom’ की रिलीज टली है। शुरुआत में यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली थी, जिसे पहले 30 मई और अब 4 जुलाई कर दिया गया है।

फिल्म से जुड़ी अहम जानकारियां


इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं, जो पहले भी कई चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। Vijay Deverakonda के अपोज़िट इस बार स्क्रीन शेयर करेंगी भाग्यश्री बोरसे। फिल्म का संगीत दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने, जो अपने धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर के लिए जाने जाते हैं। सिनेमैटोग्राफी की कमान संभाली है जिरीश गंगाधरन ने।

‘Kingdom’ को सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। अब देखना ये होगा कि 4 जुलाई 2025 को Vijay Deverakonda अपने इस ऐतिहासिक किरदार से दर्शकों को कितनी जोरदार टक्कर देते हैं।

यह भी पढ़े:  10 साल बाद Google ने बदला अपना ‘G’ Logo, नया लुक दिखा ज्यादा मॉडर्न और डायनामिक

No Comments Yet

Leave a Comment