Filmiwire

Tuesday, July 8, 2025

Rekha को Tribute देते हुए Alia Bhatt का हॉट अवतार, पिंक साड़ी में ढाया कहर, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Rekha को Tribute देते हुए Alia Bhatt का हॉट अवतार, पिंक साड़ी में ढाया कहर, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

इंस्टा पोस्ट में शेयर कीं कातिलाना तस्वीरें और वीडियो, कहा- “रीमाा जैसी कोई नहीं!”

मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस क्वीन Alia Bhatt ने एक बार फिर अपने लुक और दिल छू लेने वाले जेस्चर से इंटरनेट पर आग लगा दी है। Alia Bhatt ने अपने इंस्टाग्राम पर लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों की स्माइल और कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

इस खास मौके पर Alia Bhatt ने पिंक कलर की सुपर हॉट शीयर साड़ी पहनी, जिसमें उनका एलिगेंस और हॉटनेस दोनों ही लेवल पर नजर आ रही है। आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “An ode to a living legend… there never, was, is or will ever be another like you, ReMaa 💕” यानी “एक जीवित लीजेंड को समर्पित… तुम्हारे जैसा कभी कोई था, है या होगा ही नहीं, रीमाा।”

Alia Bhatt
Credit: Instagram @Aliabhatt

तस्वीरों में Alia Bhatt का दिलकश अंदाज़, परफेक्ट मेकअप और ओवरऑल पिंक थीम सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। सिल्वर क्लच और रेड रोज के साथ आलिया का लुक और भी सेक्सी टच दे रहा है।

सबसे ज्यादा चर्चा Alia Bhatt के उस वीडियो की है, जिसे उन्होंने इसी पोस्ट में शेयर किया है। वीडियो में Alia Bhatt अपने पिंक साड़ी लुक को इतने ग्रेस और सेंसुअलिटी के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं कि फैन्स बस उन्हें देखते रह गए।

Credit: Instagram @Aliabhatt

फैन्स Alia Bhatt पर कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं — कोई उन्हें “गॉर्जियस”, कोई “हॉटनेस ओवरलोड” कह रहा है। आलिया की ये पोस्ट कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स बटोर चुकी है।

सच ही कहा — “रीमाा जैसी कोई नहीं… और Alia भी किसी से कम नहीं!”

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

No Comments Yet

Leave a Comment