Tuesday, March 25, 2025
spot_img
More

    Latest Posts

    Salman Khan ने 59वें जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों संग किया जश्न, सोहेल खान ने शेयर किया वीडियो।

    Salman Khan ने 59वें जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों संग खास जश्न मनाया।


    28 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

    Salman Khan ने अपना 59वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उनके भाई और प्रोड्यूसर-एक्टर सोहेल खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें खान परिवार और करीबी दोस्त प्लेन में एकसाथ नजर आए। सोहेल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक भाई और आयत।”

    आयत और Salman Khan का साझा जन्मदिन

    आयत, Salman Khan की भांजी और अर्पिता शर्मा व आयुष शर्मा की बेटी हैं। दिलचस्प बात यह है कि Salman Khan और आयत का जन्मदिन एक ही दिन होता है। वीडियो में परिवार के सदस्य और बच्चे मस्ती करते और गेम खेलते नजर आए। साथ ही रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और यूलिया वंतूर जैसे करीबी दोस्त भी इस खास जश्न का हिस्सा बने।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

    खान परिवार ने किया प्लेन बुक

    वीडियो में Salman Khan की मां सलमा खान और हेलेन, बहनें अर्पिता शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री, सोहेल के बेटे निर्वाण और अरबाज के बेटे अरहान भी नजर आए। खान परिवार ने जामनगर के लिए एक फ्लाइट बुक की थी। 27 दिसंबर को Salman Khan ने अपनी भांजी आयत के साथ केक काटते हुए जन्मदिन मनाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़े: Karan Johar और Kartik Aaryan का विवाद खत्म, नई फिल्म में साथ काम करने की तैयारी

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

    Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर

    Salman Khan की आगामी फिल्म ‘Sikandar’ का टीजर अब 29 दिसंबर को रिलीज होगा। पहले इसे सलमान के जन्मदिन पर लॉन्च किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे दो दिन के लिए टाल दिया गया। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें Salman Khan का दमदार अवतार देखने को मिला। ‘Sikandar’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी, जिसमें Salman Khan के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़े: 3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss